BJP Divisional Incharge List:  बीजेपी ने संभाग प्रभारियों और सह प्रभारियों की सूची जारी की, नए चेहरों को दी गई जिम्मेदारी

BJP Divisional Incharge List: छत्तीसगढ़ में भाजपा ने संभाग प्रभारियों और सह प्रभारियों की सूची जारी की है। वहीं पूर्व विधायक नवीन मारकंडे को BJP मुख्यालय प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।

बहुमंजिला फ्लैट और दुकानों को बड़ी राहत… छत्तीसगढ़ में जमीन की नई गाइडलाइन दरें जारी, जानिए क्या-क्या बदलाव हुए…

जारी सूची के मुताबिक, यशवंत जैन को बस्तर संभाग प्रभारी, हरपाल सिंह भामरा को सहप्रभारी बनाए गए हैं। अखिलेश सोनी को रायपुर संभाग प्रभारी, राजीव सिंह को सहप्रभारी, जगदीश रामू रोहरा को बिलासपुर संभाग प्रभारी, अभिषेक शुक्ला को सहप्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं जगन्नाथ पाणिग्रही को दुर्ग संभाग प्रभारी और अवधेश सिंह चंदेल को सरगुजा संभाग प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।

छत्तीसगढ़ में MSP पर धान खरीदी तेज़: 22 लाख टन से ज्यादा की खरीदी, 4 लाख से अधिक किसानों को मिला भुगतान