CG News : छात्रावास में बड़ी लापरवाही… नाबालिग छात्रा प्रेग्नेंट, जिला प्रशासन में मचा हड़कंप

बीजापुर : जिले के भोपालपट्टनम स्थित कन्या छात्रावास में कक्षा 12वीं की एक नाबालिग आदिवासी छात्रा के 4 माह की गर्भवती होने की घटना की जांच के लिए शनिवार को भानुप्रतापपुर की विधायक सावित्री मंडावी के नेतृत्व में नौ सदस्यीय जांच समिति भोपालपट्टनम पहुँची।

9वीं के छात्र ने लगाई फांसी, मौत की गुत्थी सुलझाने जुटी पुलिस हर एंगल से जांच जारी

समिति ने छात्रावास के कर्मचारियों, छात्राओं, अधीक्षक, शिक्षकों, प्राचार्य और डॉक्टर से मुलाक़ात कर घटना की जानकारी ली। जांच में पाया गया कि इस मामले में गंभीर लापरवाही बरती गई है और दोषियों को बचाने तथा पूरे मामले पर पर्दा डालने का प्रयास किया जा रहा है।

अश्लील सीडीकांड: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ CBI की रिविजन याचिका पर 26 अगस्त को होगी सुनवाई

जिला मुख्यालय बीजापुर में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विधायक सावित्री मंडावी ने कहा कि भाजपा सरकार के दो साल से भी कम समय में किसान, आदिवासी, व्यापारी, कर्मचारी, युवा वर्ग और महिलाएं सभी परेशान हैं। भाजपा की डबल इंजन सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है।