CG NEWS : नक्सलियों के शहीदी सप्ताह से पहले जवानों की कार्रवाई, दो Naxali स्मारकों को किया ध्वस्त

Sukma : सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा मनाए जाने वाले शहीदी सप्ताह से ठीक पहले जवानों की कार्रवाई देखने को मिली है। जहां पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण गंगाराम चव्हाण के नेतृत्व में नक्सल विरोधी अभियान के तहत थाना गोलापल्ली क्षेत्र के ग्राम सिंगाराम मे नक्सलियों द्वारा बनवाये दो स्मारक को पुलिस टीम ने ध्वस्त किया है।

बता दें कि इलाके में स्मारक बनाकर नक्सली संगठन के द्वारा शहीद सप्ताह मनाने की योजना थी, जिसकी जानकारी मिलते ही इलाके में सर्च अभियान के तहत पुलिस व डीआरजी टीम ने किया स्मारक को ध्वस्त कर दिया । सिंगाराम मे नक्सली हिंसा और भय क़े प्रतीक के रूप में स्थापित किया जा रहा था समारक, ग्रामीणों के समक्ष दोनों स्मारको कों ध्वस्त किया।

मामले की पुष्टि करते हुए सुकमा एसपी किरण गंगाराम चव्हाण ने बताया कि नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत एक ओर लगातार नक्सलियों के विरुद्ध प्रभावी अभियान कार्रवाई जारी है. वहीं दूसरी ओर अंदरूनी ग्रामीण क्षेत्रों में नक्सलियों के भय व हिंसा के प्रतीक के रूप में बने वृहद स्मारकों को हटाकर स्थानीय ग्रामीणों में भी नक्सलियों के विरुद्ध जागरूकता व क्षेत्र के माहौल को भय मुक्त बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

CG NEWS : नक्सलियों के शहीदी सप्ताह से पहले जवानों की कार्रवाई, दो Naxali स्मारकों को किया ध्वस्त

इसी के तहत थाना गोलापल्ली मे जिला पुलिस बल और डीआरजी की टीम के द्वारा ग्राम सिंगाराम मे नये बनाये गए नक्सली स्मारक सहित दो स्मारक कों ग्रामीणों के समक्ष ध्वस्त किया गया। उक्त ग्राम में नक्सलियों के रक्तपात, भय और हिंसा का प्रतीक बन चुके उक्त स्मारक को पुलिस व डीआरजी की टीम के द्वारा ग्रामीणों के समक्ष ध्वस्त किया गया तथा ग्रामीणों को नक्सलियों के विरुद्ध जागरूक किया गया.कुछ दिनों पूर्व मे थाना किष्टाराम के ग्राम पालोडी के कांसाराम के जंगलों मे बने वृहद समारक कों भी पुलिस व डीआरजी टीम ने ध्वस्त किया था।