सावधान! रायपुर में कपड़ा कारोबारी ठगी के हुए शिकार, ऑनलाइन पेमेंट का फर्जी मैसेज दिखाया
रायपुर: राजधानी के दो कपड़ा कारोबारियों से 14 हजार रुपए की ठगी हो गई। उनकी दुकान में दो युवक कपड़ा खरीदने आए। दोनों दुकान से ठगों ने 7-7 हजार के टी-शर्ट और जीन्स खरीदे। आरोपियों ने ऑनलाइन पेमेंट के लिए स्कैनर मांगा और पेमेंट का फर्जी मैसेज दिखाकर चले गए। उनके जाने के बाद दोनों कारोबारी ने खाते की जांच की तो पता चला कि पेमेंट नहीं हुआ है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि शक्तिनगर चौक पर विष्णु साहू की कपड़े की दुकान है। तीन सितम्बर को दो युवक आए और 7 हजार के कपड़े खरीदे।