BalodaBazar violence: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा को लेकर सियासी पारा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मामले में अब तक 150 लोगों से ज्यादा की गिरफ्तारी हो चुकी है। एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भी सलाखों के पीछे हैं। इसे लेकर कांग्रेस स्थानीय प्रशासन और भाजपा के ऊपर आरोप लगाया है। कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थकों की गिरफ्तारी पर पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेताओं के इशारे पर पुलिस कांग्रेस के लोगों की गिरफ्तारी कर रही है।
बलौदाबाजार हिंसा मामले में प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने डीजीपी से मुलाकात की है। इसके साथ ही हिंसा को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है। घटना और प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी से मुलाकात की है। बता दें कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में कई एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी हुई है। इसके अलावा कांग्रेस विधायक को नोटिस जारी कर थाना बुलाया जा रहा है। मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेताओं ने एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के मुद्दे पर चर्चा की।