auto mobile: इस मानसून सीज़न मार्केट में लॉन्च होंगी एक से बढ़कर एक गाड़ियां

auto mobile: इस मानसून सीज़न मार्केट में लॉन्च होंगी एक से बढ़कर एक गाड़ियां

auto mobile: यह मॉनसून सीजन ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए भी बेहद खास होने वाला है। जुलाई के अंत और पूरे अगस्त में एक के बाद एक गाड़ियां मार्केट में आने वाली हैं। बुधवार को BMW ग्रुप ने इंडिया में चार प्रॉडक्ट लॉन्च किए।

निसान ने भी अपनी 7 सीटर एसयूवी X Trail को पेश किया। यह सिलसिला अगस्त में भी जारी रहेगा। टाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी CURVV लेकर आ रही है। वहीं सिट्रोएन भी अपनी कूपे एसयूवी Basalt को ला रही है और 15 अगस्त को महिंद्रा 5 डोर थार लेकर आ रही है, जिसे थार रॉक्स का नाम दिया गया है।

  BMW ने जो प्रॉडक्ट लॉन्च किए हैं, उनमें लग्जरी इलेक्ट्रिक स्कूटर CE 04 सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। इसे 14.90 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में उतारा गया है। इसमें 8.5 kWh बैटरी पैक मिलता है, जो एक बार फुल चार्ज में करीब 130 किलोमीटर की रेंज देता है। इसकी बैटरी को साथ दिए गए चार्जर से घर पर 0-100% चार्ज करने में करीब 4 घंटे और 20 मिनट का समय लगेगा, जबकि 6.9kW वाले फास्ट चार्जर की मदद से इसे 1 घंटा 40 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा। इसकी टॉप स्पीड 120 किमी/घंटा है। इसमें 3 राइडिंग मोड मिलते हैं, जिनमें इको, रेन और रोड शामिल है।auto mobile: नई क्लासिक 350 नए फीचर्स के साथ अगले महीने लॉन्च होगी

 auto mobile: इस मानसून सीज़न मार्केट में लॉन्च होंगी एक से बढ़कर एक गाड़ियां

इसके अलावा कंपनी ने अपनी लॉन्ग वील बेस वाली लग्जरी सिडैन 530Li M Sport को लॉन्च किया। पांचवी पीढ़ी की इस लेटेस्ट 5-सीरीज की एक्स शोरूम कीमत 72.90 लाख रुपये रखी गई है। यह अपने सेगमेंट की सबसे बड़ी गाड़ी है और इसका मुकाबला मर्सेडीज ई-क्लास और आउडी A8 जैसी गाड़ियों से रहने वाला है। इसके अलावा कंपनी ने मिनी कंट्रीमैन का इलेक्ट्रिक अवतार पेश किया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 54.90 लाख रुपये रखी है। इसमें 66.45 kWh का बैटरी पैक मिलता है जो 462 किमी की रेंज इसे देता है। चौथी गाड़ी मिनी कूपर-एस को 44.90 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में उतारा गया है।