Aurangabad Car Canal: सोन कैनाल नहर में कार असंतुलित होकर गिरी, पांच लोगों की मौत, देखें तस्वीरें
Aurangabad Car Canal:बिहार में औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के नहर रोड में चमन बिगहा के पास पटना मेन सोन कैनाल नहर में एक कार असंतुलित होकर गिर गई। जिसमें कार पर सवार पांच लोगों की मौत हो गई।
मृतकों में एक किशोर भी शामिल है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुलिस को नहर में कार गिरे होने की सूचना दी गई। जब पुलिस पहुंची तो पता चला कि उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस द्वारा मृतकों के शव को निकलवाया गया। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सभी मृतक कहीं से पूजा करके लौट रहे थे।
मृतकों में 4 पटना के बताए जा रहे हैं, जबकि एक की पहचान कार चालक के रूप में हुई है। सभी मृतकों का शव पुलिस की निगरानी में नहर से बाहर निकाल लिया गया है और सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही दाउदनगर के एसडीपीओ मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि पूरी घटना की जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि प्रथम दृष्टया जानकारी के अनुसार मृतकों में चार लोग पटना के राजीव नगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं और चालक आरा का रहने वाला बताया जाता है। मृतकों के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।देखिए ग्राहकों को कैसे चूना लगाते हैं सब्जी वाले, VIDEO ने उड़ाए होश, लोग बोले- ये तो गलत है यार