गोली का जवाब गोली से… गौ-तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, घेराबंदी कर खाकी ने 2 बदमाशों को…
कुशीनगर. पुलिस और बदमाशों के बीच दिनदहाड़े तीन घंटे चली मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी हैं. शातिर बदमाशों की पुलिस को इनपुट मिला थी कि ये बदमाश गौ-तस्कर गिरोह के सदस्य हैं और कुशीनगर में मौजूद हैं. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर कार्रवाई की.
बता दें कि मुठभेड़ पडरौना कोतवाली के बांसी चौकी क्षेत्र के फुलवरिया माता के मंदिर के पास हुई है. पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी बंदी गन्ने के खेत में की. पुलिस की घेराबंदी देखते ही बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस दौरान 2 बदमाशों के पैर में गोली लगी.
वहीं कुशीनगर एसपी और अपर पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस के अन्य अधिकारी मुठभेड़ की सूचना मिलने पर मौके पर मौजूद रहे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ये दोनों बदमाश पिपराइच और खजनी की घटना में गौ तस्करी में वांछित रहे.CRIME: ‘आपका बेटा आतंकवादी है’… 5 साल के बच्चे पर टीचर का ‘थर्ड डिग्री टार्चर’, स्कूल में बिरयानी लाने के आरोप में प्रिसिंपल ने जो किया…