DRDO का एक और कारनामा, इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण; रक्षा मंत्री ने दी बधाई

DRDO का एक और कारनामा, इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण; रक्षा मंत्री ने दी बधाई

Interceptor Missile Test Successful: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने बुधवार को द्वितीय चरण के बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। डीआरडीओ ने अब्दुल कलाम द्वीप से अपने इंटरसेप्टर मिसाइल को सफलतापूर्वक लॉन्च किया।

इसके बाद चांदीपुर परीक्षण रेंज से दागी पृथ्वी-2 परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई, जिसे सफलतापूर्वक रोक लिया गया।

रक्षा मंत्री ने दी बधाई

बता दें कि एडी-1 एक बीएमडी इंटरसेप्टर मिसाइल है, जो किसी भी बैलिस्टिक मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर देगी। इसका परीक्षण भविष्य को देखते हुए किया गया है। इसके लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस परीक्षण ने एक बार फिर हमारी बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा क्षमता को प्रदर्शित किया है।
Nissan Ariya EV: एमजी जेड एस ईवी को टक्कर देने आ रही निसान की नई ईवी, रेंज होगी 500 किमी से भी ज्यादा