Anant Radhika Wedding: एंटीलिया में पिछले 45 दिन से चल रहा नॉन स्टॉप भंडारा
कानपुर Anant Radhika Wedding: एक तरफ लोग इतनी भव्य शादी करने के लिए अंबानी परिवार की आलोचना कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अंबानी का एक और चेहरा है, जिसे बहुत कम लोगों ने देखा है।
अनंत राधिका की शादी की सारी रस्में शुरू होने से पहले अंबानी परिवार ने जरूरतमंद लोगों के लिए भंडारा कराया है। वहीं कुछ लोगों का कहना था कि अनंत राधिका की शादी के फंक्शन को 20 दिन से चल रहे हैं। जो कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे। तो बता दें कि अंबानी परिवार का ये नॉन स्टॉप भंडारा भी 45 दिन तक चलाया है।
जरूरतमंदों के लिए खुले एंटीलिया के दरवाजे
जी हां, 45 दिनों तक। 1 जून से शुरू होने के बाद ये भंडारा 15 जुलाई तक चला। वहीं इस भंडारे में कोई ऐसा वैसा खाना नहीं है, बल्कि इस खाने की क्वालिटी भी बहुत ही हाई क्लास है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले अंबानी परिवार द्वारा आयोजित नॉन-स्टॉप भंडारा हर दिन करीब 9000 लोगों का पेट भर रहा है। इस भंडारे में वेज पुलाव, ढोकला, पूरी, गट्टे की सब्जी, पनीर की सब्जी, छोले, रायता, दाल मखनी, जीरा राइस, पकोड़े, आलू की सब्जी, गुलाब जामुन, हलवा आदि परोसा जा रहा है।मानसून सत्र से पहले 21 जुलाई को सरकार ने बुलाई ऑलपार्टी मीटिंग, पहली बार राहुल गांधी होंगे शामिल