Anant-Radhika wedding Menu: अनंत-राधिका की शादी में परोसे जाएंगे 2500 से ज्यादा पकवान, जानें मेन्यू

Anant-Radhika wedding Menu: अनंत-राधिका की शादी में परोसे जाएंगे 2500 से ज्यादा पकवान, जानें मेन्यू

Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Food Menu: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. बता दें कि 12 जुलाई को दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

इस शादी को भारत से लेकर विदेशों तक में चर्चा हो रही है. अंबानी ने अपनी शादी में अब तक कई सारे विदेशी मेहमानों का न्योता दिया है. हाल ही में जस्टिन बीर पहुंचे थे और अब इंटरनेशनल मॉडल किम कार्दशियन भी इस ग्रैंड शादी का हिस्सा बनेंगी. साथ ही कई सारे मशहूर बिजनेसमैन और व्यपारी भी इस शादी में शिरकत करेंगे. ऐसे में शादी वाले दिन मुकेश अंबानी अपने मेहमानों को 2500 से ज्यादा डिशेज का स्वाद चखाने वाले हैं. आइए जानते हैं कि क्या कुछ होने वाला मून्य में और कितनी तरह की डिश मिलने वाली हैं.

अनंत-राधिका की शादी में बनारस की चाट

अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी. इस दौरान शादी में वाराणसी के प्रसिद्ध काशी चाट भंडार का जायका लोगों तक पहुंचाया जाएगा. प्रसिद्ध चाट भंडार में टिक्की, टमाटर चाट, पालक चाट, चना कचौरी और कुल्फी जैसी खास चीजें होगी. बता दें नीता कुछ दिनों पहले बनासर गई थी और वहां पर उन्होंन इस चाट का लुफ्त भी उठाया था.

नीता अंबानी ने खाई थी बनारस की चाट

बता दें कि अनंत अंबानी की शादी में यूपी के बनारस की चाट खिलाई जाएगी. ये वो ही दुकान है, जहां कुछ दिन पहले नीता अंबानी गई थीं. बनारस में नीता अंबानी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के साथ ही काशी चाट भंडार पर भी गई थी. एएनआई को दिए गए अपने इंटरव्यू में काशी चाट भंडार के मालिक ने बताया, ‘नीता अंबानी ने यहां आकर 4 आइटम खाए थे और उन्हें वो काफी पसंद आए थे. उन्होंने शादी में स्टॉल लगाने के लिए इनवाइट किया है और हमारे यहां से टीम शादी में जा रही है. उन्होंने यहां पांच चीजें खाईं थी, जिसमें टिक्की चाट, टमाटर चाट, पालक चाट, कुल्फी आदि शामिल है.साथ ही ये भी बताया कि नीता अंबानी के यहां आने से उनकी इनकम में काफी बढ़ोतरी हो गई है.’

जानें औऱ क्या है खास

इसके साथ ही खबरें हैं कि अनंत अंबानी की शादी में कई इंटरनेशनल गेस्ट्स आ रहे हैं। ऐसे में मुकेश अंबानी ने खासतौर से 100 से ज्यादा नारियल से बनी डिशेज का इंडोनेशिया की कैटरिंग कंपनी को स्पेशल ऑर्डर दिया है. साथ ही मद्रास की फिल्टर कॉफी के अलावा इसे मद्रास कॉफी, कुंभकोणम डिग्री कॉफी, मायलापुर फिल्टर कॉफी, मैसूर फिल्टर कॉफी के नाम से भी जाना जाता है. इंदौर के गराडू चाट के रूप में सामने आया. अंबानी परिवार की शादी में ये भी परोसा जाने वाला है. चना कचौरी के अलावा टमाटर चाट और कुल्फी भी मेन्यू में है.NEET UG 2024: सीबीआई ने नीट पेपर लीक के आरोपी रॉकी को लिया रिमांड पर, नेपाल भागने की कर रहा था कोशिश