CNG बाइक के बाद अब आ गया Hydrogen Scooter, जानिए फीचर्स ?

नमश्कार साथियो आपका आज के इस आर्टिकल में स्वागत है ,भारत में बढ़ते पेट्रोल क्या कीमत के चलते अधिकतर लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर की ओर अपना रुख कर रहे हैं। ऐसे में हर कंपनी अब एक से बढ़कर एक स्कूटर का निर्माण कर भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही है। परंतु इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलावा भारतीय बाजार में जल्दी हाइड्रोजन स्कूटर लांच होने वाली है। आपको बता दे कि दरअसल Triton EV नामक कंपनी जल्दी भारतीय बाजार में Hydrogen Scooter को लॉन्च करने जा रही है जो की ₹5 के खर्चे में 140 किलोमीटर चलने में सक्षम होगी चलिए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं।

CNG बाइक के बाद अब आ गया Hydrogen Scooter, जानिए फीचर्स ?

Triton EV Hydrogen

आपको बता दे की Triton EV Hydrogen Fuel-Powered High-Tech इलेक्ट्रिक स्कूटर एक स्टार्टअप हाइड्रोजन से चलने वाला टू व्हीलर और थ्री व्हीलर व्हीकल होने वाली है जो कि भारतीय बाजार में जल्दी एंट्री करने वाली है। कंपनी ने हाल ही में इसको लेकर 10800 करोड़ की निवेश के साथ ऐसे स्टार्टअप को शुरू किया है जो पूरी तरह से हाइड्रोजन व्हीकल का निर्माण करेगी आपको बता दे कि यह स्कूटर 2025 तक ही हमें देखने को मिल जाएगा।

CNG बाइक के बाद अब आ गया Hydrogen Scooter, जानिए फीचर्स ?

ALSO READ लो जी! लीक हो गई iPhone 16 की लॉन्च डेट, फीचर्स भी आए सामने; कीमत होगी इतनी

मिलेगी 170 किलोमीटर की रेंज

सबसे पहले तो आपको बता दे की Triton EV नामक कंपनी इस हाइड्रोजन स्कूटर को लॉन्च करेगी जिसका नाम Triton EV Hydrogen Fuel-Powered High-Tech हैं। यह स्कूटर पूरी तरह से हाइड्रोजन पर चलने वाली स्कूटर होने वाली है। बताया जा रहा है कि इस स्कूटर में 140 से लेकर 170 किलोमीटर तक की रेंज देखने को मिलने वाली है।

CNG बाइक के बाद अब आ गया Hydrogen Scooter, जानिए फीचर्स ?

कंपनी ने दिया बयान

आपको बता दे की Triton EV Hydrogen Fuel-Powered High-Tech इलेक्ट्रिक स्कूटर और अन्य हाइड्रोजन से चलने वाले वाहन को लेकर कंपनी कहा कि आने वाले समय में हाइड्रोजन से चलने वाले वाहन की डिमांड ही सबसे अधिक होने वाली है। यही वजह है कि हम अभी से इस पर काम शुरू कर रहे हैं। पहले टू व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर हाइड्रोजन स्कूटर को पेश किया जाएगा। इसके अलावा थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी लॉन्च किया जाएगा।