रायपुर में हरियाणा ब्रांड की शराब बेचने वाला गिरफ्तार
राजधानी: रायपुर में हरियाणा ब्रांड की शराब बेचने वाला गिरफ्तार हुआ है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत पी.डब्ल्यू.डी. ब्रीज स्थित लोटस शो-रूम के पास एक व्यक्ति एक्टिवा वाहन में हरियाणा निर्मित शराब रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को रंगेहाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये एक्टिवा वाहन एवं हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम सांगर मंधानी उर्फ गोलू निवासी न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा एक्टिवा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में विभिन्न कम्पनियों के अंग्रेजी शराब रखा होना पाया गया।