तीन फिट लंबा सांप से भिड़ा 12 महीने का मासूम, पहले खेला फिर दांतों से चबाकर उतार दिया मौत के घाट

तीन फिट लंबा सांप से भिड़ा 12 महीने का मासूम, पहले खेला फिर दांतों से चबाकर उतार दिया मौत के घाट

गया: अक्सर बारिश के दिनों में घरों में सांप आना आम बात है। सांप घर के किसी भी कोने में छुपा होता है। इसी दौरान अगर घर के किसी सदस्य की नजर पड़ जाए तो हैरान हो जाता है। अक्सर आपने देखा होगा कि सांप के काटने से लोगों की मौत हो जाता है। लेकिन क्या कभी सुना भी है किस इंसान सांप को चबा चबाकर मार डाला। ऐसा ही एक मामला बिहार के गया से सामने आया है। जहां दावा किया जा रहा है कि एक साल के बच्चे ने सांप को चबा चबाकर मार डाला। इस घटना के बाद अब ये बच्चा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, मामला फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमुहार गांव की है। बताया जा रहा है कि फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमुहार गांव के रहने वाले राकेश कुमार का एक साल का बेटा रियांश कुमार घर की छत पर खेल रहा था। तभी वहां एक लगभग तीन फीट लंबा सांप रेंगता हुआ आ गया। बच्चे ने उसे खिलौना समझकर खेलना शुरू कर दिया। बच्चा खेलते-खेलते सांप को मुंह में लेकर चबाने लगा।

इसी दौरान परिजनों की नजर बच्चे पर पड़ी तो आनन फानन में परिजनों ने बच्चे को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया और वहां डॉक्टरों को घटना के बारे में जानकारी दी। बच्चे की मां का दावा है कि बच्चा जब छत पर खेल रहा था तब उसी वक्त एक सांप वहां आ गया। बच्चे ने सांप को खिलौना समझ कर उसे पकड़ लिया। बच्चे ने सांप को अपने मुंह में डाल कर चबाना शुरू कर दिया। बच्चे के चबाने की वजह से सांप की मौत हो गई। बच्चे की मां का यह भी कहना है कि वो इस घटना को देख कर हतप्रभ थीं।मौसम विभाग: दो दिन राहत के बाद छत्तीसगढ़ में फिर होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने इन 8 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट