Kolkata Doctor Rape-Murder: ‘बेटी ने सुसाइड किया, हमें यकीन नहीं.., 3 घंटे तक इंतजार’, मृतक की पड़ोसी बोलीं, जानें सब कुछ

Kolkata Doctor Rape-Murder: ‘बेटी ने सुसाइड किया, हमें यकीन नहीं.., 3 घंटे तक इंतजार’, मृतक की पड़ोसी बोलीं, जानें सब कुछ

Kolkata Doctor Rape-Murder:कोलकाता में बीते दिनों आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर का रेप और मर्डर करने की घटना के बाद पीड़िता के परिवार को अगले दिन यानी शुक्रवार को कॉल आता है।

इस पर आनंद बाजार पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक के परिवार को शुरू में बताया गया कि उनकी बेटी की मौत आत्महत्या से हुई है।

दूसरी तरफ एनडीटीवी की रिपोर्ट बताती है कि चेस्ट मेडिसिन विभाग के सहायक अधीक्षक ने फोन किया और कहा, ‘आपकी बेटी की मौत आत्महत्या से हुई है और फिर जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो हकीकत देखी। महिला के पिता ने मीडिया को बताया, उन्होंने कहा कि कॉल के दौरान अधिकारी ने अपना नाम नहीं बताया।

 

 

Kolkata Doctor Rape-Murder: ‘बेटी ने सुसाइड किया, हमें यकीन नहीं.., 3 घंटे तक इंतजार’, मृतक की पड़ोसी बोलीं, जानें सब कुछ

मीडिया से बात करते हुए पड़ोसी ने कहा, ‘यह जो हादसा हुआ, मेरे पड़ोसी 9 अगस्त को चीखते-पुकारते हुए, रोते हुए मुझसे लिपटती हैं, मुझसे कहती है कि सबकुछ खत्म हो गया और मेरी लड़की ने सुसाइड कर लिया है। ये खबर आई है, अस्पताल से आई है, इसके बाद उन्होंने कहा वो नहीं मान सकती है कि पीड़िता ऐसा कोई कदम उठा सकती है’।

इसके बाद पीड़िता के माता-पिता, पड़ोसी और उनका कर्मचारी गए, तो वहां पर तीन घंटा खड़े रखा, एक माता-पिता जिसकी 31 वर्षीय बच्ची ऐसे खत्म हो जाती है, उनको 3 घंटा खड़ा रखा और मां-बाप हाथ जोड़ते रहे और कहते रहे कि बच्ची का मुंह एक बार दिखाओ, नहीं दिखाया गया। तीन घंटे बाद माता-पिता सेमिनार रूम में जाते हैं, अपनी बेटी के शव की फोटो लाते हैं, जिसके मुंह में खून था, बच्ची के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था, उसका पैर दोनों राइट एंगल में था। एक पांव बेड के इस तरफ और दूसरा पांव बेड के उस तरफ पड़ा हुआ था। मामूली तौर पर इस तरह पैर को नहीं चीरा जा सकता है।

ऐसा हुई मृत्यु..
पीड़िता के चश्में को कूटा गया और इसकी वजह से मृतका की आंखों से खून निकल गया, गले दबाकर मारा गया और जो मैं बोल रही हैं, वो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वायरल हुआ है, ये कोई मनगढ़ंत नहीं है, प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर निवेदन करुंगी, पीड़िता जो टॉपर थी और अपने दम पर उसने मेडिकल पेपर क्रेक किया और ऐसे में जो कुछ बोल रही हूं, वो सब कुछ पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है।Thane Police: बंद मकान से दुर्गंध, घर का ताला तोड़ा तो 25 वर्षीय अविवाहित महिला कमरे में लोहे की छड़ से लटकी, आखिर क्या है रहस्य