Gas Cylinder e-KYC Update 2024: सब्सिडी पाने के लिए E-KYC है जरुरी, यहाँ जाने मोबाइल से घर बैठे ई-केवाईसी का आसान तरीका

Gas Cylinder e-KYC Update 2024: सब्सिडी पाने के लिए E-KYC है जरुरी, यहाँ जाने मोबाइल से घर बैठे ई-केवाईसी का आसान तरीका। सभी LPG गैस कनेक्शन धारकों को अपने कनेक्शन का ई-केवाईसी करना आवश्यक हो गया है। अगर आपके पास इंडेन, एचपी, भारत गैस, हिंदुस्तान, आदि में से कोई एक गैस कनेक्शन है तो आपको सरकार की तरफ से सब्सिडी जरूर मिल रही होगी। उज्ज्वला योजना गैस कनेक्शन धारकों को तो अवश्य रूप में यह सब्सिडी दी जाती है।

केंद्र सरकार की तरफ से LPG गैस की एक e-KYC को अनिवार्य करने के आदेश दिए गए हैं। यदि आपने अभी तक गैस सिलेंडर e-KYC को नहीं कराया है, तो हम आपको इस आर्टिकल में घर बैठे मोबाइल के माध्यम से LPG गैस e kyc से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाले है।

Gas Cylinder e-KYC Update 2024: सब्सिडी पाने के लिए E-KYC है जरुरी, यहाँ जाने मोबाइल से घर बैठे ई-केवाईसी का आसान तरीका 

Gas Cylinder e-KYC 2024

e kyc एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें सभी पात्र लाभार्थियों की पहचान की जाती है। इसके लिए आधार कार्ड, पहचान पत्र, राशन कार्ड, जैसे आर्थिक स्थिति को दर्शाने वाले दस्तावेजों की सहायता से बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन किया जाता है। सरकार सभी गैस कनेक्शन धारकों को हर रिफिल पर कुछ सब्सिडी देती है। विशेषकर उन लाभार्थियों के लिए जिन्हें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभ दिया जा रहा हो। इसीलिए फर्जी लाभार्थियों को सब्सिडी के लाभ से वंचित करने के लिए Gas Cylinder e kyc को करना जरूरी हो जाता है। लेकिन यदि आप पात्र हैं और e kyc कर लेते हैं तो आपकी गैस सिलेंडर की सब्सिडी मिलती रहेगी।

Gas Cylinder e-KYC Update 2024 Last date 

केंद्र सरकार की तरफ से 30 जून तक गैस सिलेंडर e-KYC करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन ऐसे बहुत से लाभार्थी हैं जो इस तारीख तक e-KYC की प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाए हैं। इसीलिए KYC करने की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया गया है। यदि आपने 30 जून तक e-KYC नहीं कराई है तो फिलहाल आपको सब्सिडी नहीं दी जाएगी। इसीलिए जुलाई के अंत तक या फिर अगस्त के माह में गैस सिलेंडर E-KYC  को जरूर पूरा कर ले।

Gas Cylinder e-KYC Update 2024

आर्टिकल का नाम  Gas Cylinder e kyc
वर्ष 2024
उद्देश्य गैस कनेक्शन धारकों की सब्सिडी को बनाये रखना।
लाभार्थी सभी नागरिक
आधिकारिक वेबसाइट https://my.ebharatgas.com/LPGServices/Index

Gas Cylinder e-KYC Update 2024 जरूरी दस्तावेज

  1. गैस कनेक्शन धारक का आधार कार्ड
  2. कंजूमर नंबर
  3. ईमेल आईडी
  4. मोबाइल नंबर
  5. बैंक खाते की जानकारी
  6. पासपोर्ट साइज फोटो

e-KYC करने के लिए जिस केनाम पर गैससिलेंडर का कनेक्शनहैउस व्यक्ति को स्वयंकिसीजन सेवाकेंद्रयागैस एजेंसी परजानाहोगा। क्योंकि Gas Cylinder e-KYC केलिए फिंगर प्रिंटतथा फेसस्कैनिंगके माध्यमसे बायो मेट्रिकवेरिफिकेशन कियाजाएगा। हालांकि आपमोबाइलके माध्यमसे भीKYC करसकतेहैं।

ऑनलाइन Gas Cylinder e-KYC Update 2024 कैसे करें?

  1. ऑनलाइन e kycकरने के लिए सबसे पहले My bharat gas की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
  2. होम पेज पर आपको Check if you need KYCका लिंक दिया होगा जिस पर CLICK कर दें।
  3. अगले पेज पर Click here to download KYC formके लिंक पर CLICKकरें।
  4. CLICKकरते ही आपकी स्क्रीन पर KYC के लिए एक पीडीएफ फॉर्म आ जाएगा।  जिसको डाउनलोड करके प्रिंट कर लें।
  5. अब इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करके जरूरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर दें।
  6. इसके बाद अपनी संबंधित गैस एजेंसी में जाकर फॉर्म जमा करें तथा बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करा ले।
  7. इस तरह से आपकी Gas Cylinder e kyc पूरी हो जाएगी।

ऑफलाइन Gas Cylinder e-KYC Update 2024 कैसे करें?

  1. इसके लिए आपको अपने संबंधित गैस एजेंसी पर जाना होगा।
  2. यहां किसी अधिकारी से e kyc करने को कहें।
  3. अब आपसे कुछ दस्तावेज मांगे जाएंगे और एक आवेदन फॉर्म भरा जाएगा।
  4. इसके बाद आपकी फिंगरप्रिंट को स्कैन करके फेस स्कैनिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
  5. यदि आपके दस्तावेज सही पाए जाते हैं तो e kyc कंप्लीट हो जाएगी।
  6. Gas Cylinder e kyc प्रक्रिया पूरी होने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS प्राप्त हो जाएगा।

Gas Cylinder e-KYC Update 2024: सब्सिडी पाने के लिए E-KYC है जरुरी, यहाँ जाने मोबाइल से घर बैठे ई-केवाईसी का आसान तरीका 

मोबाइल ऐप के माध्यम से Gas Cylinder e-KYC Update 2024 कैसे करें?

  1. इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाएं और इंडियन ऑयल ऐप को सर्च करें।
  2. अब इस ऐप को डाउनलोड व इंस्टॉल कर ले।
  3. इसके बाद ऐप को ओपन करके मुख्य डैशबोर्ड में जाएं और अपना अकाउंट बना ले।
  4. अकाउंट बन जाने के बाद फिर से मुख्य डैशबोर्ड में जाएं और ऊपर दी गई 3 Lines पर CLICK कर दें।
  5. यहां दिए गए LPG के विकल्प पर CLICK करके LPG डैशबोर्ड में पहुंचे।
  6. अब आपको Domestic Connection वाले सेगमेंट में Apply and View Connection का विकल्प दिखाई देगा जिस पर CLICK कर दें।
  7. अगले पेज पर आधार KYC के लिंक पर CLICK करके आगे बढ़े।
  8. अब अपने आधार नंबर को दर्ज करके स्वीकृति देकर आगे बढ़े।
  9. अगले स्टेप में फेस स्कैन पर CLICK करके अपने मोबाइल के फ्रंट कैमरे से फेस स्कैनिंग की प्रक्रिया पूरी करें।
  10. फेस स्कैन हो जाने पर सबमिट पर CLICK कर दें।