आपके iPhone की हर साल कितनी घट जाती है कीमत? खरीदने से पहले जान लें पूरी डिटेल
IPhone : दुनियाभर में लोगों के बीच आईफोन को लेकर काफी क्रेज है. लोग आईफोन के लेटेस्ट मॉडल को खरीदने के लिए बेकरार रहते हैं. यहां तक कि लोग नए मॉडल के मार्केट में आते ही पुराने मॉडल को एक्सचेंज या फिर बेचना चाहते हैं.आईफोन की कीमत भी नए मॉडल्स के साथ बढ़ती है. ऐसे में पुराने फोन को सेल करने पर आपके कितना नुकसान हो सकता है, आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.
इसे उदाहरण के तौर पर समझिए. मान लीजिए आप ऑनलाइन आईफोन 14 खरीद रहे हैं. इस फोन को खरीदने के लिए आपको इस समय 59,999 रुपये खरीदने पड़ेंगे. वहीं, अगर आपके पास एक साल पुराना आईफोन 13 है तो आपको 26 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है. यानी कि अब आपको आईफोन खरीदने के लिए लगभग 34 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
वहीं, स्मार्टफोन को एक्सचेंज प्राइस में भी इसी तरह का फर्क देखने को मिलता है. इसके अलावा, पुराना फोन बेचने पर कई बार ग्राहक को नए फोन पर मिलने वाले ऑफर्स भी नहीं मिल पाते हैं. इसके अलावा, पुराने फोन का एक्सचेंज इस बार पर भी निर्भर करता है कि आपके फोन का कंडिशन कैसा है और इसमें कोई डैमेज तो नहीं है. यदि कोई फीजिकल डैमेज होता है तो उसका एक्सचेंज वैल्यू कम हो जाता है.
आपके iPhone की हर साल कितनी घट जाती है कीमत? खरीदने से पहले जान लें पूरी डिटेल
हर साल पुराने मॉडल्स के दाम होते हैं सस्ते
एप्पल हर साल नए आईफोन सीरीज लॉन्च करता है. नई सीरीज में 4 मॉडल्स मार्केट में आते हैं. खास बात ये भी है कि एप्पल नए मॉडल के मार्केट में उतारने के बाद पुराने मॉडल को सस्ता कर देता है. हाल ही में आईफोन 15 सीरीज लॉन्च होने के बाद आईफोन 14 सीरीज की कीमत 10 हजार रुपये कम हो गई थी. वहीं, इससे पहले की सीरीज में भी इस क्रम में कटौती की गई थी. सेकेंड हैंड आईफोन की कीमत काफी कम हो जाती है. ऐसे में एक से दो साल के बाद इन फोन्स की कीमत 30 हजार रुपये से ज्यादा का नहीं रहता है.नजूल संपत्ति विधेयक विधानसभा में पास होने के बाद विधानपरिषद में रुका, जानिए क्या है पूरा मामला