लखनऊ में मूसलाधार बारिश के बाद विधानसभा परिसर में भरा पानी, CM योगी को दूसरे गेट से निकाला गया बाहर

लखनऊ में मूसलाधार बारिश के बाद विधानसभा परिसर में भरा पानी, CM योगी को दूसरे गेट से निकाला गया बाहर

लखनऊ: देशभर के कई राज्यों में बारिश का प्रकोप देखने को मिल रहा है. बारिश के चलते कहीं बाढ़ की स्थिति पैदा हो रही है, तो कहीं भूस्खलन के चलते हादसे सामने आ रहे हैं.इसी बीच बुधवार (31 जुलाई) को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भारी बारिश का कहर देखने को मिला. अचानक तेज रफ्तार से आई बारिश के चलते जगग-जगह जलभराव हो गया. सड़कों पर गाड़ियां तैरती हुईं नजर आईं. यहीं नहीं बारिश का प्रभाव इतना तेज था कि लखनऊ में विधानसभा का परिसर जलभग्न हो गया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दूसरे गेट से बाहार निकाला गया.

लखनऊ में आई बारिश का प्रकोप कुछ इस तरह था कि विधानसभा के ग्राउंड फ्लोर के सभी कमरों में पानी भर गया. इसके चलते कई जरूरी सामान भी बारिश के पानी में भीग गए. इस घटना का वीडियो सोशल पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में यूपी विधानसभा से मजदूर बाल्टी का इस्तेमाल करते हुए बारिश का पानी निकालते हुए नजर आ रहे हैं. इस नजारे को लेकर वहां मौजूद कर्मचारियोंल ने बताया कि उन्होंने यूपी में कभी भी इस तरह का नजारा नहीं देखा. यहीं नहीं यूपी की विधानसभा की छत से भी बारिश का पानी टपक रहा है. इतना ही नहीं बारिश के चलते नगर निगम समेत कई कार्यालयों में भी पानी घुस गया.पतंजलि के विज्ञापन पर SC ने फिर दिखाए तेवर, आयुष मंत्रालय को दिया यह आदेश; केंद्र को भी नहीं छोड़ा

 

 

 

 

बजट की सबसे अधिक आवश्यकता यूपी विधानसभा को

बारिश का बहाव विधानसभा के परिसर में सेना के जवान भी दीवार और गेट पर चढ़े हुए नजर आए. वहीं इस दौरान लखनऊ के हजरतगंज सड़क के कई इलाकों में भी जलभराव की समस्या देखने को मिली.

 

 

 

इस बीच सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया कि बजट की सबसे अधिक आवश्यकता उत्तर प्रदेश विधानसभा को है, एक मूसलाधार बारिश में यह हाल है तो बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है.