NEET पेपर लीक मामले में CBI की बड़ी सफलता, तालाब से बरामद किए 7 फोन

NEET पेपर लीक मामले में CBI की बड़ी सफलता, तालाब से बरामद किए 7 फोन

नई दिल्ली: नीट पेपर लीक मामले (NEET Paper Leak Case) में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को धनबाद से बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीबीआई (CBI) की टीम ने शुक्रवार को धनबाद के कंबाइंड बिल्डिंग से पवन कुमार नामक युवक को पकड़ा।

सीबीआई (CBI) की टीम पवन और एक अन्य युवक को साथ लेकर झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र के नुनुडीह स्थित शहीद गुरुदास चटर्जी फुटबॉल ग्राउंड के पास भाट तालाब पहुंची। दोनों की निशानदेही पर स्थानीय गोताखारों की सहायता से लगभग तीन घंटे के कोशिश के बाद तालाब से एप्पल के दो आईफोन समेत सात से अधिक टूटे हुए मोबाइल फोन को बरामद किया। सभी मोबाइल फोन को सीमेंट की बोरी में बांधकर तालाब में फेंका गया था। सीबीआई (CBI) की टीम ने सुदामडीह और पाथरडीह पुलिस की मौजूदगी में सभी मोबाइल फोन अपने साथ ले गई।

सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लीक हुए पेपर और उनके उत्तर अभ्यर्थियों को तालाब में मिले मोबाइल फोन से भेजे गए थे। अब मोबाइल की फॉरेंसिक जांच की जाएगी और उसका डेटा निकाला जाएगा। जानकारी के मुताबिक, पेपर लीक मामले में सीबीआई की कार्रवाई देखकर आरोपियों ने मोबाइल फोन को बोरे में इंसुलेटर और तार से बांधकर तालाब में फेंक दिया था, ताकि कभी भी उसकी जानकारी नहीं मिल सके। बोरा खोलने पर टूटे हुए मोबाइल फोन और दो इंसुलेटर मिले, जिन्हें बोरे में रखकर तालाब में फेंक दिया गया था।मध्यप्रदेश में लाडली बहना आवास योजना को लेकर पहुंचे 63 लाख आवेदन, मोहन सरकार ने दिया अपडेट