Gold Silver Price Today: सोना फिर हुआ सस्ता..आज फिर Gold में आई बड़ी गिरावट, जानें आज का रेट

Gold Silver Price Today: सोना फिर हुआ सस्ता..आज फिर Gold में आई बड़ी गिरावट, जानें आज का रेट

नई दिल्ली: सोने का भाव लगातार गिरता जा रहा है, इसके पीछे कस्टम ड्यूटी में 9% की कटौती है जिसके चलके लगातार सोने का भाव में गिरावट देखी जा रही है। बुधवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 451 रु.घटकर 69,151 रु. प्रति 10 ग्राम रह गई। दो दिन में सोने में करीब 4,067 रु. की गिरावट देखी गई।

वहीं आज गुरुवार (25 जुलाई) को भारतीय वायदा बाजार (MCX) पर सोना 1000 रुपये तो चांदी 3200 रुपये नीचे आ गई है।सर्राफा बाजार में भी सोना पिछले दो दिनों में 4,000 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी हेड अनुज गुप्ता के मुताबिक 9% कटौती को एडजस्ट होने में एक सप्ताह का समय और लग सकता है। इसके बाद सोने के भाव चढ़ सकते हैं, क्योंकि दो दिन में घरेलू बाजार में भाव 5.5% गिरा है, वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1% बढ़ा है। इसके साथ ही दुनियाभर के सेंट्रल बैंक अगले एक साल में सोने की खरीद 30% तक बढ़ा सकते हैं।

21 मई को रिकॉर्ड भाव पर था सोना, तब से 7% सस्ता

तारीख 24 कैरेट 22 कैरेट 24 जुलाई 69,151 63,342 22 जुलाई 73,218 67,068 21 मई 74,214 67,980 5 अप्रैल 69,882 64,012

केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक, कस्टम ड्यूटी घटाने की बड़ी वजह सोने का भंडार बढ़ाना है। इसके 3 मकसद हैं। पहला- सोने के तौर पर घरों में बचत बढ़ाना, जो घट रही है। दूसरा- डॉलर पर निर्भरता कम करना। तीसरा– आयात सस्ता करके देश में सोने की स्मगलिंग कम करना।रूस, चीन, तुर्किये और सऊदी अरब भी डॉलर पर निर्भरता घटाने के लिए अपने भंडार बढ़ा रहे हैं।दिल्ली के पास एक घंटे में 2 बार आया भूकंप, फरीदाबाद में था केंद्र; कितनी तीव्रता