UP News : सीएम योगी ने की पौधरोपण जन अभियान की शुरुआत, प्रयागराज में समीक्षा बैठक

UP News : सीएम योगी ने की पौधरोपण जन अभियान की शुरुआत, प्रयागराज में समीक्षा बैठक

UP News : सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कुकरैल नदी के किनारे स्थित सौमित्र वन में पौधरोपण कर जन अभियान-2024 का शुभारंभ किया। अभियान के तहत यूपी में 36.50 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।

इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 में उत्तर प्रदेश में सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और नेतृत्व में पौधरोपण अभियान प्रारंभ किया गया। सात साल में भाजपा नेतृत्व की सरकार ने 168 करोड़ पौधरोपण किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने का आह्वान किया था। यह आह्वान हर भारतवासी के लिए मंत्र बनना चाहिए।

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के बेटे के विवाह के उपलक्ष्य में आयोजित प्रीतिभोज कार्यक्रम में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। प्रयागराज आगमन के दौरान मुख्यमंत्री महाकुम्भ के कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। समीक्षा बैठक सर्किट हाउस में होगी।

पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज

KGMU और पीजीआई में बढ़ेंगी चिकित्सा सुविधाएं, मरीजों को मिलेगी राहत

यूपी के दो सबसे प्रमुख चिकित्सा संस्थानों का कायाकल्प होगा। वहां और चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने की तैयारी है। आधुनिक मशीनों के जरिए इन संस्थानों के दर्जनों विभागों में इलाज की सुविधाएं बढ़ाने की तैयारी है। शोध कार्यों के लिए भी सुविधाएं बढ़ेंगी। राज्य सरकार किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) और संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में चिकित्सा संबंधी उपकरण व सुविधाएं बढ़ाने पर पांच अरब रुपये खर्च करेगी।

पूर्व विधायक उदयभान की समय से पहले होगी रिहाई, शासन ने जारी किया आदेश

उत्तर प्रदेश शासन ने आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की समयपूर्व रिहाई का आदेश शुक्रवार को जारी कर दिया। राज्यपाल की मंजूरी के बाद कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं विभाग ने प्रयागराज स्थित नैनी सेंट्रल जेल में बंद उदयभान को रिहा करने का आदेश जारी किया है। हालांकि उनकी रिहाई तभी होगी, जब किसी अन्य वाद में उन्हें निरुद्ध रखना वांछित न हो।

सपा विधायक नासिर कुरैशी, बेटा-बहू समेत 20 के खिलाफ मुकदमे का आदेश

मुरादाबाद देहात के सपा विधायक नासिर कुरैशी कानूनी मामले में फंस गए हैं। एमपी-एमएलए की मजिस्ट्रेट कोर्ट एमपी सिंह ने सपा विधायक, बेटा-बहू समेत 20 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं। विधायक समेत अन्य पर घर में घुसकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरेाप है। आरोप है कि इन लोगों ने पीड़ित का खाली प्लॉट को कब्जाने की कोशिश की।

लाल निशान लगाने पर भाजपा विधायक अफसरों पर भड़के, कहा-खुद को राजा न समझें

मुरादाबाद में शुक्रवार को नगर निगम द्वारा जेल रोड पर बरसों पुराने खोखे हटाने का फरमान जारी करने और लाल निशान लगाने से दुकानदार भड़क गए। दुकानें बंद कर सड़कों पर उतर जाए और जैन मंदिर के पास जाम लगा दिया। नगर निगम पर मनमानी का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया। व्यापारियों की नाराजगी की खबर मिलते ही नगर विधायक रितेश गुप्ता मौके पर पहुंच गए।

इस जिले में EPC मोड पर औद्योगिक क्षेत्र, यूपीसीडा ने शुरू की प्रक्रिया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनाने के लिए औद्योगिक विकास पर विशेष रूप से ध्यान दे रही है। हाथरस के सलेमपुर को औद्योगिक क्षेत्र के तौर पर विकसित करने के लिए योजना तैयार की गई है। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने कॉन्ट्रैक्टर एजेंसी की नियुक्ति और कार्यावंटन की दिशा में काम शुरू कर दिया है।Discount Offer: मारुति ब्रेज़ा और हुंडई वेन्यू की राइवल कार पर मिल रहे एक लाख रुपये तक के बेनिफिट्स