Amazon Prime Day Sale: पहली बार इतने सस्ते में मिल रहा OnePlus फोन, 5499 रुपये के इयरबड्स भी फ्री

Amazon Prime Day Sale: पहली बार इतने सस्ते में मिल रहा OnePlus फोन, 5499 रुपये के इयरबड्स भी फ्री

नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। अमेजन इंडिया पर आज से प्राइम डे सेल की शुरुआत हो गई है। इस बंपर सेल में आप लगभग हर कैटिगरी और कंपनियों के फोन्स को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

वहीं, अगर आप वनप्लस फैन हैं, तो इस सेल को आप बिल्कुल भी मिस नहीं कर सकते। सेल में आप 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले OnePlus 12R को इसके सबसे कम दाम में खरीद सकते हैं। वनप्लस के इस फोन की कीमत 42,998 रुपये है। सेल में यह फोन बैंक ऑफर में 39,999 रुपये में आपका हो सकता है।

इस कीमत में फोन खरीदने के लिए आपको ICICI या SBI के कार्ड से पेमेंट करना होगा। फोन पर करीब 2150 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन को 40,750 रुपये तक सस्ते में खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। खास बात है कि 21 जुलाई तक चलने वाली इस सेल में फोन को खरीदने वाले यूजर्स को 5499 रुपये की कीमत वाले OnePlus Buds 3 फ्री में मिलेंगे।

 फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1264×2780 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का 1.5K डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह LTPO 4.0 AMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। वनप्लस का यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं।

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। Oxygen OS 14 पर काम करने वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 100W की SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है।iQoo Z9 Lite 5G स्मार्टफोन की पहली सेल भारत में लाइव: यहां जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और ऑफर्स