Royal Enfield की बुलेट अब 250cc में भी , जानिए फीचर्स ?

हेलो दोस्तों आपका आज के इस आर्टिकल में स्वागत है ,भारत में Royal Enfield के तरफ से आने वाली सभी बाइक आज के समय में भारत के अलावा अन्य देशों में भी खूब पॉपुलर हो रही हैं। हालांकि आज से पहले रॉयल एनफील्ड के पास 350 cc और 650 cc वाली ही बाइक थी। लेकिन अब कंपनी 250 cc वाले एक और मॉडल को पेश करने जा रही है। अगर ऐसा है तो फिर यह कीमत में भी कम होगी और इसे आम आदमी भी आसानी से खरीद सकता है चलिए इससे संबंधित जानकारी जानते हैं।

Royal Enfield की बुलेट अब 250cc में भी , जानिए फीचर्स ?

पावरफुल इंजन

आपको बता दे की रिपोर्ट के मुताबिक Royal Enfield कई सालों से 250cc सेगमेंट वाली बाइक को भारतीय बाजार में पेश करने पर काम कर रही है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह V प्लेटफार्म पर बनाई जा रही 250 सीसी मोटरसाइकिल होगी जो की टेक्नोलॉजी और लोक के मामले में 350 सीसी के जैसा ही होगा।

Royal Enfield की बुलेट अब 250cc में भी , जानिए फीचर्स ?

ALSO READ जबरदस्त कैमरा क्वालिटी के साथ पेश होगा OnePlus का नया स्मार्टफोन, आधुनिक फीचर्स के साथ मिलेगा अट्रेक्टिव डिजाइन

लॉन्च DATE

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि रॉयल एनफील्ड की बाइक हमेशा से ही बहुत से लोगों के बजट से बाहर है। यही वजह रही है कि कंपनी अपने 250 सीसी बाइक को लॉन्च करने पर काम कर रही है। यदि आप भी इस बाइक को खरीदना चाह रहे हैं, तो आपको बता दे की कंपनी अपने 250 सीसी 4V बाइक को 2026 या 27 तक ही मार्केट में उतर सकती है।

Royal Enfield की बुलेट अब 250cc में भी , जानिए फीचर्स ?

कीमत

कीमत की बात की जाए तो 250 cc इंजन के साथ रॉयल एनफील्ड के तरफ से आने वाली बाइक कंपनी की सबसे सस्ती बाइक में से एक होने वाली है। जहां आज से पहले कंपनी की स्टार्टिंग रेंज तकरीबन दो लाख रुपये हुआ करती थी वही 250 cc बाइक की कीमत करीबन 1.30 लाख रुपए एक्स शोरूम हो सकती है।