कुछ दिनों पहले अंबानी ने बेटे और बहू के लिए संगीत सेरेमनी का आयोजन किया था, जिसमें हॉलीवुड के पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने गाना गया था. ऐसे में कल देर शाम को कपल ने हल्दी का फंक्शन आयोजन किया था. ऐसे में अब शादी में केवल 3 दिन बचे हैं और आइए जानते हैं कि आखिर 12 जुलाई को ये कपल कहां शादी करेगा.जियो कंवेन्शन सेंटर में अनंत और राधिका की शादी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन वाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आपको आजकल रोज ही देखने को मिल जाएंगी. ऐसे में रिपोर्ट्स की मानें तो कपल 12 जुलाई को मुंबई के जियो कंवेन्शन सेंटर में सात फेरे लेगा. कपल का वेडिंग वेन्यू बेहद खूबसूरत है. अगर इस वेन्यू की बात करें तो जियो कंवेन्शन सेंटर का उद्घाटन 2022 में हुआ था. 1 लाख स्क्वायर फीट में फैला यह सेंटर, दुनिया की प्रीमियम डेस्टिनेशन्स में से एक है.
3000 से ज्यादा लोगों एक साथ आ सकते हैं
जियो कंवेन्शन सेंटर में कई खूबसूरत हॉल और क्लब हाउस हैं, जिनमें बड़े से बड़े फंक्शन्स का आयोजन हो सकता है. इस सेंटर में 3200 स्क्वायर फीट का बालरूम है. यहां 3000 से ज्यादा लोगों के एक साथ इकट्ठा होने की स्पेस है. यहां तक कि इस सेंटर में लगी लिफ्ट का साइज भी 2 बीएचके फ्लैट जितना बड़ा है. इसके साथ ही यहां खूबसूरत गार्डन और कई डाइनिंग ऑप्शन्स भी एविलेवल हैं. जाहिर सी बात है कि अनंत और राधिका की शादी में कई सारी बड़ हस्तियां आएंगी तो यहां पर हर तरह की सुविधा आपको देखेने को मिलेगी.
बेहद लग्जरी है जियो कंवेन्शन सेंटर
इस कल्चरल सेंटर में 1 दिन में 18,000 से अधिक लोगों के लिए भोजन बनाया जा सकता है. बता दें, अनंत-राधिका की शादी समारोह के लिए देश-विदेश के कई प्रमुख व्यक्ति और बड़ी-बड़ी हस्तियां यहां पर आएगी. आप इन तस्वीरों को देखकर ही अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कितना लग्जरी हैम्यूचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश पहुंचा ऑलटाइम हाई पर, 21262 करोड़ रुपए आया जून में इंवेस्टमेंट