नमश्कार दोस्तों आपका आज के इस आर्टिकल म स्वागत ह.आप धुंड रहे हैं एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार जो स्टाइलिश हो, दमदार हो और लंबी दूरी तय कर ले? तो फिर आपकी तलाश 2024 टाटा नेक्सन ईवी पर खत्म हो सकती है. यह धाक जमाने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी शानदार परफॉर्मेंस, दमदार रेंज और फीचर्स से भरपूर पैकेज देती है. चलिए, आज हम इसकी खूबियों को करीब से जानते हैं.
नई लुक और दमदार रेंज के साथ पेस की गई टाटा Nexon ,जानिए कीमत ?
Tata Nexon Ev की आकर्षक लुक
नेक्सन ईवी देखने में तो शानदार है ही, साथ ही अंदर से भी बेहद आरामदायक है. बाहर की तरफ इसकी इंसानियत से प्रेरित डिजाइन,स्पोर्टी अंदाज और एलईडी डीआरएलएस इसे सड़क पर दूसरों से अलग बनाते हैं. अंदर की तरफ आपको मिलेगा प्रीमियम फैब्रिक की सीटें, लेगरूम और हेडरूम, साथ ही मनोरंजन के लिए टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम. कुल मिलाकर, यह कार आपको हर सफर में आराम और सुविधा का एहसास कराएगी।
नई लुक और दमदार रेंज के साथ पेस की गई टाटा Nexon ,जानिए कीमत ?
Tata Nexon Ev की शानदार रेंज
नेक्सन ईवी दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आती है – 30kWh और 40.5kWh. 30kWh वाला मॉडल एक बार फुल चार्ज पर 325 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है, वहीं 40.5kWh वाला मॉडल आपको 465 किलोमीटर तक की रेंज देता है. दोनों ही मॉडल बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हैं और शहर के साथ-साथ हाइवे पर भी रफ्तार से चलने में सक्षम हैं. इसके साथ ही, यह कार फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है, जिससे आप लंबे सफर पर भी कम समय में बैटरी चार्ज कर सकते हैं।
नई लुक और दमदार रेंज के साथ पेस की गई टाटा Nexon ,जानिए कीमत ?
Tata Nexon Ev की सेफ्टी फीचर्स
टाटा नेक्सन ईवी को सुरक्षा के मामले में भी सबसे आगे माना जाता है. इस कार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है. साथ ही,इसमें कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं, जैसे कि एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD),इमरजेंसी सहायता सेवाएं और कई एयरबैग्स. ये फीचर्स आपको और आपके loved ones को हर रास्ते पर सुरक्षित रखेंगे।