हेलो दोस्तों आपका आज के इस आर्टिकल म स्वागत ह , अगर आप भी नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन आपके पास इतना पैसा नहीं है कि आप इसका पूरा भुगतान करके इस बाइक को खरीद सकें तो अब आपको घबराने की जरुरत नहीं है क्युकी आप लोगो को इस आर्टिकल में Hero Xtreme 160R 4V बाइक के बारे में बताने वाले हैं. Hero Xtreme 160R 4V की On-Road कीमत Rs.1,57,780 लाख है। मगर इसे Rs.27,000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे?
BUMMPER ऑफर ,मात्र 27,000 रुपये ले आएं Hero Xtreme 160R 4V ,जानिए कीमत ?
Hero Xtreme 160R 4V Features
Xtreme 160R 4V बाइक की खूबियों की बात करें तो इसमें ऑल एलईडी पैकेज दिया गया है, जो कि पोजिशन लैंप, लो बीम, हाई बीम, टेललैंप, सिग्नेचर टेललैंप और विंकर्स में हैं। इसमें अलॉय व्हील लगे हैं और फ्रंट और रियर, दोनों में डिस्क ब्रेक हैं। नई एक्सट्रीम 160आर 4वी के फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में 7 स्टेप अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
BUMMPER ऑफर ,मात्र 27,000 रुपये ले आएं Hero Xtreme 160R 4V ,जानिए कीमत ?
Hero Xtreme 160R 4V Engine & Mileage
नई हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी में 163cc का 4 वॉल्व एयर-ऑयल कूल्ड बीएस6 (OBD-II+E20) कंप्लायंट इंजन लगा है, जो कि 8500 आरपीएम पर 16.9 पीएस की मैक्सिमम पावर आउटपुट देता है और 6500 आरपीएम पर 14.6 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ है। जैसा कि हीरो एक्सट्रीम 160r 4v के ओनर्स ने बताया है, एक्सट्रीम 160r 4v का रियल माइलेज 45 किमी/लीटर है।
BUMMPER ऑफर ,मात्र 27,000 रुपये ले आएं Hero Xtreme 160R 4V ,जानिए कीमत ?
Hero Xtreme 160R 4V Price & OFFERS
Xtreme 160R 4V की ऑन रोड क़ीमत 1,57,780 है। मगर इसे Rs.27,000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद 1,30,780 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 10.00% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs4,220 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।