टोयोटा Rumion उदा देगी ERTIGA के होस, कम वेटिंग पीरियड,जानिए फीचर्स ?

हेलो दोस्तों आपका आज के इस आर्टिकल म स्वागत ह .Toyota Rumion 7 सीटर सेगमेंट में मशहूर MPV Toyota Rumion पर अब वेटिंग पीरियड काफी कम हो गया हैं और अब यह कार आपको 2-3 महीने के वेटिंग पीरियड पर मिल रही हैं। इस सेगमेंट में यह Ertiga को कड़ी टक्कर देती हैं, इसमें आपको काफी अच्छा इंटीरियर और बढ़िया इंजन पावर मिल रहा हैं।

टोयोटा Rumion उदा देगी ERTIGA के होस, कम वेटिंग पीरियड,जानिए फीचर्स ?

दमदार इंजन

Toyota Rumion में आपको मिल रहा हैं एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, यह दमदार इंजन कार को 103ps की पावर और 137nm का टॉर्क बनाकर देता है। वही कार में आपको 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जा रहा है। Toyota Rumion में आपको CNG पॉवरट्रेन भी मिल जाता हैं जो की 5-स्पीड मैनुअल ट्रासंमिशन के साथ 88ps की पावर और 121.5nm का टॉर्क बनाता हैं।

टोयोटा Rumion उदा देगी ERTIGA के होस, कम वेटिंग पीरियड,जानिए फीचर्स ?

तगड़ी माइलेज

Rumion में मिलने वाले माइलेज की बात की जाये तो इसके पेट्रोल मैन्युअल ट्रांसमिशन वैरिएंट में आपको 21 किलोमीटर प्रति लीटर तो वही इसके पेट्रोल आटोमेटिक ट्रांसमिशन वैरिएंट में 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है। CNG में सबसे ज्यादा 26 km/kg का माइलेज मिल रहा है।

ALSO READ    दर्शको के होश उड़ाने आया Xiaomi का प्रीमियम स्मार्टफोन, मिलेंगे सोच से भी परे फीचर्स और अट्रेक्टिव लुक

स्टैण्डर्ड फीचर्स

Rumion के इंटीरियर की बात करे तो यहाँ आपको एक 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल रहा हैं जो की एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता हैं। अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें आपको ऑटोमेटिक AC, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स की सुविधा भी मिल रही हैं।

टोयोटा Rumion उदा देगी ERTIGA के होस, कम वेटिंग पीरियड,जानिए फीचर्स ?

कीमत

कम्पनी ने इस गाड़ी की कीमत बहुत ही कफायती राखी ह ,भारतीय बाजार में Toyota Rumion की कीमतें 10.44 लाख रूपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत से शुरू होती है वही टॉप मॉडल के लिए यह 13.73 लाख रूपए एक्स-शोरूम तक जाती है। इसका मुकाबला Suzuki Ertiga के साथ रहता हैं।