रायपुर में कॉलेज स्टूडेंट्स बने मोबाइल लुटेरे, पुलिस जांच में खुला राज

रायपुर : राजधानी में बीती तीन नाइजीरियाई युवक मोबाइल दुकान से मोबाइल लूटकर फरार हो गए. तीनों एक कार में आए थे. युवक मोबाइल रिपेयरिंग कराने पहुंचे थे. रिपेयरिंग का चार्ज दिए बिना वे दुकानदार से मोबाइल छीन कर कार से भाग निकले, लेकिन उन्हें आगे भीड़ ने उन्हें घेर लिया.

पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर की शिकायत पर कोरबा कलेक्टर के खिलाफ जांच तेज, शुक्रवार को आ सकता है रिपोर्ट

एक युवक कार से बाहर निकला और दूसरे ने तेजी से कार चलाकर वहां से भाग निकलने में सफल रहा. इस दौरान उसने कई लोगों को टक्कर भी मारी. फिलहाल तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला गोलबाजार थाना क्षेत्र का है.

1 अक्टूबर से लागू: डाक विभाग ने स्पीड पोस्ट दरों में किया बदलाव, 50 ग्राम तक का पत्र अब मात्र 47 रुपए में भेजें

जानकारी के मुताबिक तीनों नवा रायपुर के एक निजी विवि में पढ़ाई करते हैं. रवि भवन में एक युवक ने दो दिन पहले मोबाइल रिपेयरिंग करवाने दिया था. बुधवार को युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ रवि भवन पहुंचा. दुकान से मोबाइल लेने के बाद बिल का 12 हजार रुपए दिए बिना ही अपनी कार में बैठने लगा. दुकानदार ने रोका तो वह बहस करते हुए कार में बैठ गया. फिर कार से भागने के दौरान कई लोगों को टक्कर भी मारी.