1 अक्टूबर से लागू: डाक विभाग ने स्पीड पोस्ट दरों में किया बदलाव, 50 ग्राम तक का पत्र अब मात्र 47 रुपए में भेजें

रायगढ़: भारतीय डाक विभाग, अपने विशाल नेटवर्क एवं विश्व के कई देशों में अपनी बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिसके लिए विभाग समय-समय पर अपने सेवाओं को अद्यतन करते रहता है ताकि समय के साथ आम जनों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सके। इसी तारतम्य में डाक विभाग द्वारा आम जनों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से स्पीड पोस्ट सेवा के दरों में बदलाव किया गया है जो 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होंगे जिसके तहत 50 ग्राम वजन के किसी डाक को भारत के किसी भी कोने में पोस्टेज दर मात्र 47 रूपये (बेस चार्ज)+लागू जीएसटी दर के अनुसार भेजा जा सकेगा।

Maruti WagonR: Alto का रिकॉर्ड तोड़ टॉप पर पहुंची Maruti की Wagon R, यहाँ देखे Baleno और Altroz समेत बाकी कारों की कीमत ?

01 अक्टूबर से स्पीड पोस्ट आर्टिकल जिसमें आर्टिकल को पता आधारित वितरण प्रणाली के तहत वितरित किया जाता है का यदि कोई व्यक्ति चाहे तो आर्टिकल को किसी व्यक्ति विशेष को वितरण के लिए रजिस्टे्रशन भी किया जा सकेगा एवं इसका रजिस्ट्री शुल्क 5 रूपये + लागू जीएसटी दर के अनुसार रहेगा।

Realme P3 Lite Phone: Samsung को टक्कर देने आ रहा Realme का फ़ोन, 6.67-इंच का डिस्प्ले और 6000mAh की बैटरी के साथ, कीमत ?

इसके अलावा डाक विभाग 1 अक्टूबर से ओटीपी आधारित वितरण प्रणाली प्रारंभ कर रहा है जिसके लिए 5 रूपये +जीएसटी अतिरिक्त का भुगतान कर कोई भी व्यक्ति इसका लाभ ले सकता है। जनसामान्य से निवेदन है कि वे स्पीड पोस्ट सेवा का अधिक से अधिक लाभ उठावें एवं स्पीड पोस्ट करवाते समय पूर्ण पता पिनकोड सहित स्पष्ट व साफ अक्षरों में लिखें ताकि इसका शीघ्र निपटारा किया जा सके।