Hero Splendor Plus को मात्र ₹1547 में घर ले आये फीचर्स और कीमत ने जीता लोगो का दिल, देखे फाइनेंस डिटेल्स

Hero Splendor Plus आज के समय में मोटरसाइकल खरीदना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। आजकल बाइक्स पर फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध है। इससे आप किसी भी मोटरसाइकल को थोड़ी डाउन पेमेंट करके घर ला सकते हैं और बाकि की किस्त पर लोन करा सकते हैं, जिसकी आपको हर महीने किस्त चुकानी होती है।

यह उन लोगों के काफी अच्छी सुविधा जिनके पास एक बार में मोटरसाइकल की पूरी कीमत देने जितने पैसे नहीं हैं। इससे लोग एकमुश्त भुगतान न करके हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम दे सकते हैं। Hero Splendor Plus देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली है बिकने वाली मोटरसाइकल में से एक है। तो फाइनेंस डिटेल के बारे में जानकारी देंगे। तो आइए जानते हैं…

Realme P3 Lite 5G: India में लांच होने जा रहा 32MP AI कैमरा सेटअप और 6000mAh की बैटरी बैकअप के साथ Realme का 5G फ़ोन, देखे कीमत ?

Hero Splendor Plus की खासियत

हीरो स्प्लेंडर प्लस सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरसाइकलों में से एक हैं। साथ ही यह चलाने में भी आरामदायक है और इसका मेंटेनेंस भी कम है। यही इस मोटरसाइकल की यूएसपी है। पूरे देश में इसकी खूब बिक्री होती है। आपको गांवों से लेकर शहरों तक में यह मोटरसाइकल अच्छी-खासी संख्या में देकने को मिल जाएगी। अगर आप भी इस मोटरसाइकल को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है।

Hero Splendor Plus को तीन वेरिएंट

Hero Splendor Plus को तीन वेरिएंट में ऑफर किया जाता है, जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 80,166 रुपये से शुरू होकर 81,416 रुपये तक जाती है। हम आपको इसके बेस वेरिएंट Standard की फाइनेंस डिटेल के बारे में जानकारी देंगे। दिल्ली में इसका एक्स-शोरूम प्राइस 80,166 रुपये है। इसके बाद इसमें 6,413 रुपये RTO और 6,251 रुपये इंश्योरेंस के लिए जोड़े जाएंगे। इस खर्चों को मिलाकर मोटरसाइकल की ऑन-रोड कीमत 92,830 रुपये हो जाएगी।

Hero Splendor Plus की कितनी बनेगी किस्त?

Hero Splendor Plus को आप अगर 20,000 रुपये डाउन पेमेंट करके खरीदते हैं तो आपको बाकी के बचे हुए 72,830 रुपयों का आपको बैंक से लोन कराना होगा। अगर बैंक से पांच साल के लिए लोन कराया जाता है और ब्याज की दर 10% है, तो हर महीने आपकी ₹1,547 की किस्त बनेगी। इस हिसाब से आप पांच साल में ₹20,015 बैंक को ब्याज के तौर पर देंगे और आपकी मोटरसाइकल की कुल कीमत ₹1,12,845 हो जाएगी।

Suzuki Bike-Scooter: ग्राहकों की मौज ही मौज GST घटने से Suzuki के बाइक और स्कूटर पर बंपर लाभ, जाने कीमत डिटेल्स ?

Hero Splendor Plus किस्त कम करने का तरीका

मोटरसाइकल की किस्त इस बात पर निर्भर करती है कि लोन की रकम, ब्याज की दर और लोन चुकाने की अवधि कितनी है। आप चाहें तो लोन चुकाने की अवधि को कम या ज्यादा कर सकते हैं। इससे आपकी किस्त बदल जाएगी। इसके साथ ही आप चाहें तो डाउन पेमेंट की रकम को बढ़ा सकते हैं। इससे आपकी मासिक किस्त कम हो जाएगी।