कांकेर : जिले के मांडाभर्री गांव में ग्राम पटेल गिरवर पांडे का निधन होने पर उनकी अंतिम यात्रा भजन-कीर्तन और बाजे-गाजे के साथ निकाली गई। इस दौरान ग्रामीणों ने “येखर का भरोसा चोला माटी के हे राम… जिंदगी का कोई ठिकाना नहीं है, यह मिट्टी का शरीर है” जैसे भजनों को गाते हुए दिवंगत को अंतिम विदाई दी।
श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिवस का संदेश: ईर्ष्या से स्वयं और दूसरों का होता है नुकसान
अंतिम यात्रा में गांव के लोगों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। सैकड़ों की मौजूदगी में निकली इस यात्रा में लोगों ने जीवन की नश्वरता और भजन-कीर्तन के माध्यम से संदेश दिया। ग्राम पटेल गिरवर पांडे की अंतिम यात्रा का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
CG में दिल दहला देने वाला हादसा, बाढ़ के पानी में बही कार, पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत
बता दें कि गिरवर पांडे लंबे समय से गांव का मुखिया था। लगातार भक्ति भाव से जुड़ा हुआ था और लोगों को भी भजन-कीर्तन करने, धार्मिक कार्यक्रमों के लिए प्रेरित किया करता था। इसलिए उनका निधन हुआ तो गांव वाले उनकी अंतिम यात्रा भजन-कीर्तन गाते निकाली गई।