दुर्ग में ब्लैकमेलिंग कांड: तलाकशुदा महिला ने नशीला पदार्थ खिलाकर बनाए अश्लील वीडियो, वसूले 3 लाख

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में ब्लैकमेलिंग की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक तलाकशुदा महिला ने पहले युवक से नजदीकी बढ़ाई, फिर उसे नशीली दवा खिलाकर उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो बना लिए। इसके बाद महिला ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक से 3 लाख रुपए वसूल लिए। रकम चुकाने के लिए युवक को अपने खेत तक गिरवी रखने पड़े। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़ित युवक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। युवक मूल रूप से ग्रामीण क्षेत्र का रहने वाला है और कुछ समय से भिलाई में किराए के मकान में रहकर काम कर रहा था। उसके घर के पड़ोस में रहने वाली महिला रजनी यादव (35) से उसकी जान-पहचान हुई, जो मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की रहने वाली और तलाकशुदा है।

Train Cancelled: रेलवे ब्लॉक के चलते रद्द हुईं रायपुर-बिलासपुर रूट की ट्रेनें, सफर में आएगी दिक्कत

दोस्ती से ब्लैकमेलिंग तक का पूरा घटनाक्रम

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रजनी यादव अक्सर किसी न किसी बहाने युवक के घर आती-जाती रहती थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच घनिष्ठता बढ़ी और महिला ने युवक का विश्वास जीत लिया। इसी दौरान एक दिन रजनी ने युवक को अपने घर बुलाया और वहां उसे खाने-पीने की चीजों में नशीली दवा मिलाकर खिला दी। जब युवक बेहोश हो गया, तो रजनी ने अपने मोबाइल फोन से उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो बना लिए। कुछ दिनों तक महिला शांत रही, लेकिन फिर उसने युवक को कॉल कर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। रजनी ने धमकी दी कि यदि युवक ने पैसे नहीं दिए, तो वह वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगी और उसके परिवार व नौकरी वालों तक पहुंचा देगी।

CG News: पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के घर चोरी, आंगन से पीतल की हाथी की मूर्ति गायब

खेत गिरवी रखकर चुकाए 3 लाख

महिला ने शुरुआत में युवक से 5 लाख रुपए की मांग की, लेकिन बार-बार धमकियों से परेशान युवक ने जैसे-तैसे 3 लाख रुपए की व्यवस्था की। इसके लिए उसे अपना पुश्तैनी खेत तक गिरवी रखना पड़ा। महिला ने धीरे-धीरे रकम वसूल की, लेकिन इसके बाद भी ब्लैकमेलिंग बंद नहीं हुई। रकम देने के बावजूद महिला ने युवक का पीछा नहीं छोड़ा। वह बार-बार पैसे की मांग करती रही और नया वीडियो वायरल करने की धमकी देती रही। मानसिक रूप से प्रताड़ित युवक ने नौकरी छोड़ दी और भिलाई छोड़कर गांव चला गया, लेकिन महिला वहां भी कॉल और मैसेज कर उसे परेशान करती रही।

CG Crime: शराब के नशे में कोटवार की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस में की शिकायत, दर्ज हुआ मामला

थक-हारकर आखिरकार युवक ने पुरानी भिलाई थाने पहुंचकर अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई। युवक ने महिला द्वारा ब्लैकमेलिंग कर पैसे वसूलने, नशीली दवा खिलाकर वीडियो बनाने और बार-बार मानसिक प्रताड़ना देने की पूरी जानकारी पुलिस को दी। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर लिया। पुरानी भिलाई थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी महिला रजनी यादव के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब महिला की गिरफ्तारी के लिए ठिकानों पर दबिश दे रही है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं महिला ने इस तरह से किसी और को भी निशाना तो नहीं बनाया।

लगातार सामने आ रहे ऐसे मामले

यह मामला छत्तीसगढ़ में तेजी से फैल रही साइबर व सोशल मीडिया आधारित ब्लैकमेलिंग घटनाओं की कड़ी में एक और जोड़ है। पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर फर्जी आईडी या वीडियो कॉल्स के माध्यम से लोगों को फंसाकर वसूली की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। लेकिन यह मामला थोड़ा अलग है क्योंकि इसमें महिला ने सीधे नशीली दवा का इस्तेमाल कर वीडियो बनाया और फिर ब्लैकमेल किया। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे मामलों में पीड़ित को समय रहते पुलिस से संपर्क करना चाहिए, क्योंकि देरी करने पर न सिर्फ आर्थिक नुकसान होता है बल्कि मानसिक तनाव भी जानलेवा हो सकता है।