जगदलपुर : शहर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपी सनसिटी व हाउसिंग बोर्ड के सूने मकानों से सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी कर फरार हो गया था। गिरफ्तार करने के बाद उसके कब्जे से करीब 1.14 लाख रुपए के चोरी के आभूषण भी बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक सनसिटी हाउसिंग बोर्ड निवासी राधा ठाकुर ने बीते साल 17 अगस्त को सिटी तोतवाली में अपने घर पर चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। राधा अपने परिवार के साथ करन्दोला गई हुई थी।
CG News : डेढ़ करोड़ का अवैध शराब जब्त, मुख्य सरगना की तलाश जारी
इस मामले की जब पुलिस ने जांच की तो पुलिसिया पूछताछ और जांच के बाद मध्यप्रदेश के इदा उर्फ इदा बघेल उफ इदा भानसिंह की तलाश शुरू कर दी। आरोपी इदा को पुलिस ने आंध्रप्रदेश के विजयनगरम से हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने बताया कि 16 अगस्त को उसने अपने साथियों के साथ सूने घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।