12 ट्रेनें कैंसिल, यात्रियों की मुसीबतें बढ़ी

रायपुर : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के अंतिम दिनों में रेलवे ने 12 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसमें छत्तीसगढ़ से होकर प्रयागराज जाने वाली सारनाथ और नौतनवा जैसी महत्वपूर्ण गाड़ियां भी शामिल हैं। सारनाथ और नौतनवा एक्सप्रेस 28 फरवरी तक रद्द रहेगी। वहीं, 11 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं।

CG News : फोटोग्राफर से 7 लाख की ठगी, ऑनलाइन ठगाया

प्रयागराज और आसपास के स्टेशनों में भीड़ के चलते ट्रेनों को डायवर्ट किया जा रहा है। ट्रेनों का भी रूट बदला गया है। रेलवे के इस फैसले से कुंभ मेला प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ गई है। दरअसल, महाकुंभ के लिए के लिए देशभर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। नियमित ट्रेनों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। इससे रेलवे लाइन पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है। एनई रेलवे ने अलग-अलग जोन की 12 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। वहीं, 11 ट्रेनों का रूट बदला गया है। चार ट्रेनों को आधे रास्ते में ही समाप्त कर वहीं से वापस चलाया जा रहा है। सारनाथ एक्सप्रेस को 28 फरवरी तक रद्द किया गया है।

CG News : मतदान दल पर जानलेवा हमला, 40 लोगों पर अपराध दर्ज

दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 15160 दुर्ग–छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 22, 23, 24, 25 और 26 फरवरी को नहीं चलेगी। इसी तरह, छपरा से दुर्ग जाने वाली ट्रेन नंबर 15159 भी 24, 25, 26, 27 और 28 फरवरी को रद्द रहेगी।