Air India flight Bomb Threat: एयर इंडिया विमान उड़ाने की धमकी देने वाला निकला छत्तीसगढ़ का नाबालिग, हिरासत में लेकर मुंबई पुलिस कर रही पूछताछ

Air India flight Bomb Threat: एयर इंडिया विमान उड़ाने की धमकी देने वाला निकला छत्तीसगढ़ का नाबालिग, हिरासत में लेकर मुंबई पुलिस कर रही पूछताछ

राजनांदगांव। एयर इंडिया की फ्लाइट AI 119 को उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को ढूंढ निकालने में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. विमान को उड़ाने की धमकी देने वाला छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव का एक नाबालिग निकला, जो एक कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखता है. यह धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर दी गई थी, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर खलबली मच गई थी.

धमकी के चलते विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. एयर इंडिया की फ्लाइट AI 119 मुंबई से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस कमिश्नर ने एक विशेष जांच टीम का गठन किया, जिसका नेतृत्व 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी और मुंबई एयरपोर्ट के डीसीपी मनीष कलवानिया कर रहे हैं. टीम में इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं. जांच टीम धमकी देने वाले शख्स की तलाश करते हुए मुंबई से छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव पहुंची. यहां कारोबारी के नाबालिग बेटे को हिरासत में लिया गया है, जिससे विशेष जांच टीम पूछताछ कर रही है.

जांच टीम ने नाबालिग को राजनांदगांव में हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि धमकी दने वाला नाबालिग का कारोबारी पृष्ठभूमि है. पुलिस इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए गंभीरता से जांच कर रही है.

यह है मामला (Air India flight Bomb Threat)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर इंडिया की फ्लाइट AI 119 ने मुंबई से न्यूयॉर्क के जेएफकके (JFK) एयरपोर्ट लिए उड़ान भरी थी. यह घटना 14 अक्टूबर की रात करीब 2 बजे की है. फ्लाइट के टेकऑफ किए हुए थोड़ा ही समय हुआ था कि उसे बम से उड़ाने की धमकी मिली. इसके तुरंत बाद इसे दिल्ली के लिए डायवर्ट कर दिया गया. यहां पूरे विमान की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई. अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है.CG News: बढ़ेगी यात्रियों की समस्या, 3 महीने अलग-अलग दिन रद्द रहेगी ये ट्रेन…