Bhool Bhulaiyaa 3: क्या लगा कहानी ख़त्म हो गई? सिंघासन लेने लौटी मंजुलिका…देखिए धमाकेदार टीजर

Bhool Bhulaiyaa 3: क्या लगा कहानी ख़त्म हो गई? सिंघासन लेने लौटी मंजुलिका…देखिए धमाकेदार टीजर

मेरा सिंहासन उसको दिया तूने… ‘भूल भुलैया 3’ का टीजर शुक्रवार को रिलीज हो गया है. ‘भूल भुलैया 2 के बाद पार्ट 3 का इंतजार फैंस को बेसब्री से था, लेकिन अब इंतजार खत्म होने वाला है. दिवाली के दिन कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की डरावनी कॉमेडी सभी को खूब हसाने वाली ही.

टीएनपीडेस्क(TNPDESK):मेरा सिंहासन उसको दिया तूने… ‘भूल भुलैया 3’ का टीजर शुक्रवार को रिलीज हो गया है. ‘भूल भुलैया 2 के बाद पार्ट 3 का इंतजार फैंस को बेसब्री से था, लेकिन अब इंतजार खत्म होने वाला है. दिवाली के दिन कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की डरावनी कॉमेडी सभी को खूब हसाने वाली ही.

भूल भुलैया 3 का टीजर हुआ रिलीज

भूल भुलैया 3 के एक झलक पाने के लिए फैंस तरस रहे थे हालाँकि अब मेकर्स ने इसका टीज़र रिलीज़ किया था.इस टीज़र की शुरुआत में फिल्म में क्या होने वाला है यह पता चल जाएगा. फिल्म में सिंघासन की लड़ाई देखने को मिलेगी, जहां अपना सिंघासन लेने मंजुलिका वापस आई हैं. टीजर में विद्या बालन की आवाज़ सुनाई देती है कि मेरा सिंघासन उसको दिया तूने… यह मेरा सिंहासन है. मंजुलिका बनी विद्या बालन बांग्ला भाषा में अपशबद बोलती सुनाई दे रही है. साथ ही दुल्हे बने एक व्यक्ति को जमीन में खींचती हुई ले जा रही हैं. टीजर देखा जाए तो मंजुलिका को आज भी सिंघासन की भूख है जिसे लेने वह वापस आई है.कम फिल्मों के बाद भी कैसे इतनी लैविश लाइफ जीती है Mouni Roy, ‘नागिन’ की Networth और इनकम सोर्स जानकर फटी रह जाएंगी आंखे