जमीन की हो रही थी खुदाई, तभी हाथ लगा ‘गड़ा धन’, लेकिन ढक्कन खोला तो उड़े होश!

जमीन की हो रही थी खुदाई, तभी हाथ लगा ‘गड़ा धन’, लेकिन ढक्कन खोला तो उड़े होश!

दुनियाभर में अलग-अलग कई जगहों पर प्राचीन रहस्यों से पर्दा उठाने के लिए आर्कियोलॉजिस्ट जमीन की खुदाई करते रहते हैं. इनकी खुदाई से पता चलता है कि हजारों साल पहले लोगों की लाइफ कैसी थी.

साथ ही साथ वो दौर कितना विकसित और समृद्ध था. ऐसी तलाश में कई बार चौंकाने वाली चीजें भी सामने आ जाती हैं. आर्कियोलॉजिस्ट के अलावा भी कई लोग स्वंतत्र रुप से खजाने की तलाश करते रहते हैं. ये लोग खजाना मिलते ही उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को जमीन की खुदाई में गड़ा हुआ धन मिल जाता है. लेकिन ढक्कन खोलते ही उसके होश उड़ जाते हैं.

ऐसा इसलिए क्योंकि जमीन के नीच मिट्टी के इस घड़े में सांप भी नजर आता है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स जमीन के ऊपर मेटल डिटेक्टर लगाकर खजाना तलाश रहा है. मशीन में जैसे ही कुछ हलचल होती है, वैसे ही शख्स जमीन की खुदाई करने लग जाता है.

थोड़ी देर की खुदाई के बाद उस शख्स को एक मटका नजर आने लगता है. उस मटके को देखकर शख्स को समझ आ जाता है कि ये कुछ और नहीं, बल्कि गड़ा धन है. ऐसे में वो उत्साहित होकर तुरंत ढक्कन को खोल देता है. लेकिन अंदर का नजारा देख उसके होश उड़ जाते हैं. मटके के अंदर एक सांप और मेंढक भी नजर आने लगते हैं. शख्स पहले तो पीछे हटता है. फिर उस सांप और मेंढक को बाहर निकालता है.पुलिस ने एक दिन में 25 हजार लोगों को जागरूक कर बनाया वर्ल्ड रिकार्ड