आकाशीय बिजली का कहर, भानुप्रतापुर में 19 मवेशियों की मौत, राजगढ़ में भी चपेट में आए 6 मवेशी
राजगढ़/भानुप्रतापपुर। Lightning wreaks havoc in Bhanupratapur अंतागढ़ विकासखंड के आतुर बेड़ा में आज शाम 7 बजे आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दर्जनों मवेशियों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मवेशी मालिक सोमारू गुरटी का 4 गाय, 3 बैल और 12 बकरा एक जगह पर थे। आज शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। इन मवेशियों की मौत से बड़ा नुकसान उठाने वाले पशु पाल प्रशासन से राहत की उम्मीद लगा रहा है।
राजगढ़ में तेज रफ्तार कार ने गौवंश को कुचल दिया। हादसे में 6 गायों की मौत हो गई है। नरसिंहगढ़-भोपाल हाइवे में यह हादसा हुआ है जो कि नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र का मामला है।Raipur के लड़के से Kanker की युवती को हुआ प्यार… अश्लील Video Call तक पहुंचा ‘प्रेम’, अब हुई ‘जेल’