विनेश फोगाट ने अपने पहले भाषण में राहुल गांधी की तारीफ में क्या बोलीं…
हरियाणा विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से विनेश फोगाट को उम्मीदवार बनाया है. अब विनेश फोगाट भी अपने चुनाव प्रचार में लग गईं हैं.
विनेश ने अपने ससुराल बख्ता खेड़ा में जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने कहा है कि वो नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का बहुत ज्यादा सम्मान करती हैं.
विनेश ने राहुल गांधी की तारीफ में कहा
बख्ता खेड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए विनेश फोगाट ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा, ‘मैं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का बहुत ज्यादा सम्मान करती हूं. मैंने देखा है कि वो पिछले 2-3 सालों से सड़क पर निकले हुए हैं. इस दौरान वो हर जनमानुष से बात कर रहे हैं और उनका दर्द जानने की कोशिश कर रहे हैं.’
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का भी किया जिक्र
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ हुई बातचीत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा लिखा, ‘जब हम मल्लिकार्जुन खरगे जी से मिलने गए थे तो उन्होंने हमसे कहा था कि हम बूढ़े हो गए हैं, अब आपको ही करना है.’ इस दौरान उन्होंने लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ओलंपिक के बाद मैं टूट गई थी, लेकिन यहां लोगों का प्यार देख कर मुझमें फिर से हौसला आया था.