CM विष्णुदेव साय आज बीजेपी की लेंगे सदस्यता
रायपुर : छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यता अभियान की आज से शुरुआत हो रही है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भाजपा की सदस्यता लेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव उन्हें सदस्यता दिलाएंगे. यह कार्यक्रम पं. दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा.
कार्यक्रम में पूर्व राज्यपाल रमेश बैंस भी शामिल होंगे. इसके अलावा, मंत्रिमंडल के सदस्यों समेत सांसद और विधायक भी मौजूद रहेंगे. इस आयोजन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति दिखेगी. भाजपा का यह सदस्यता अभियान कल से प्रदेश के 33 जिलों में शुरू होगा. इसके बाद 6 सितंबर से 405 मंडलों में सदस्यता अभियान की शुरुआत की जाएगी. 11 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, रायपुर में मौसम साफ