Ganesh Chaturthi 2024: ब्रह्म योग में मनाया जाएगा गणेश चतुर्थी पर्व, जानिए पूजा के लिए शुभ समय और योग
Ganesh Chaturthi 2024: हिंदू धर्म में भगवान गणेश की उपासना प्रथम देवता के रूप में की जाती है. बता दें कि प्रत्येक वर्ष भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन देश भर में गणेश जन्मोत्सव पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.
यह दिन गणेश चतुर्थी के नाम से प्रसिद्ध है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस विशेष दिन पर भगवान गणेश की उपासना करने से जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है और सभी प्रकार के कष्ट दूर हो जाते हैं. बता दें कि इस वर्ष गणेश चतुर्थी पर कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है, जिन्हें पूजा-पाठ के लिए श्रेष्ठ माना जाता है. आइए जानते हैं-
गणेश चतुर्थी 2024 शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 06 सितंबर दोपहर 03:05 पर प्रारंभ होगा और इस तिथि का समापन 07 सितंबर शाम 05:35 पर होगा. ऐसे में गणेश चतुर्थी पर 07 सितंबर 2024, शनिवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन भगवान गणेश की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 11:10 से दोपहर 01:35 के बीच रहेगा.
गणेश चतुर्थी 2024 शुभ योग
पंचांग में बताया गया है कि गणेश चतुर्थी पर्व चित्रा नक्षत्र में मनाया जाएगा. जो दोपहर 12:35 तक रहेगा और इसके बाद स्वाति नक्षत्र शुरू हो जाएगा. साथ ही इस विशेष दिन पर ब्रह्म योग का निर्माण पूरा है जो रात्रि 11:15 तक रहेगा. इसके साथ इस विशेष दिन पर सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का भी निर्माण हो रहा है. रवि योग सुबह 06:05 से दोपहर 12:34 तक रहेगा और इसके बाद सर्वार्थ सिद्धि योग शुरू हो जाएगा.
गणेश चतुर्थी पर चंद्र दर्शन है वर्जित
शास्त्रों के अनुसार, गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर चंद्र दर्शन वर्जित है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन चंद्रमा को कलंक लगता है, जिस वजह से जो भी व्यक्ति चंद्रमा के दर्शन करता है, उन पर झूठा आरोप लगने का पाप लगता है. पौराणिक कथा के अनुसार, गणेश भगवान ने चंद्र देव को श्राप दिया था कि भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन जो भी चंद्रमा के दर्शन करेगा, उन पर मिथ्या दोष का अभिशाप लगेगा. यह अभिशाप भगवान श्री कृष्ण पर भी लग चुका है.सोना-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट…जानें आज के एक तोला सोने की कीमत