सुहागरात पर कमरे में हो गया खेला, सुबह होते ही प्राइवेट पार्ट ढूंढने लगा दूल्हा, दुल्हन से पूछा- आपका तो.

सुहागरात पर कमरे में हो गया खेला, सुबह होते ही प्राइवेट पार्ट ढूंढने लगा दूल्हा, दुल्हन से पूछा- आपका तो.

नई दिल्लीः शादी के बाद सुहागरात का दिन ही होता है, जिसमें पहली बार दूल्हा और दुल्हन करीब आते हैं। इसके लिए वैसे तो पहले से तैयारी की जाती है, लेकिन एक दूल्हे को अपनी पत्नी सुहागरात पर सरप्राइज देना भारी पड़ गया।

दरअसल, सरप्राइज देने के चक्कर में उसके हाथ में विस्फोट हो गया, जिससे हालत ये हो गए कि उसका एक हाथ काटना पड़ा। धमाका इतना तेज था कि उनके शरीर के कई और अंग इधर से उधर हो गए। पूरा मामला कनाडा का है।

सुहागरात पर कमरे में हो गया खेला, सुबह होते ही प्राइवेट पार्ट ढूंढने लगा दूल्हा, दुल्हन से पूछा- आपका तो.

मिली जानकारी के अनुसार कनाडा में 23 वर्षीय लेवी की 24 वर्षीय एमी से शादी हुई । शादी के पांच दिन बाद वे हनीमून पर गए थे। इस दौरान उसके परिवार के सदस्य भी उनके साथ थे। लेवी ने अपनी पत्नी को सरप्राइज देने के लिए एक पटाखा तैयार किया, जिसे आग लगाकर पानी में फेंकना था। पानी में गिरने के 60 सेकंड बाद वह विस्फोट करता और उससे पानी के तल से कई फीट ऊंचा फव्वारा बनता। लेवी के अनुसार पटाखा बनाने में उनसे गलती हो गई। दुकान बंद होने के चलते वह उसका कुछ पार्ट नहीं ले सके और वह पानी में फेंकने से पहले ही फट गया।

लेवी ने बताया कि हादसे के बाद उन्हें होश नहीं था। बदहवासी में उन्हें इतना ही याद है कि उन्हें कुछ सुनाई नहीं पड़ रहा था और उन्हें अपने हाथ-पैर महसूस नहीं हो रहे थे और वह खून से लथपथ पड़े थे। लेवी गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि उसके कान के दोनों पर्दे फट चुके हैं। एक आंख से उसे दिखना बंद हो गया था और उसका बाएं हाथ के चिथड़े हो गए थे। अगले दिन जब उसे थोड़ा होश आया तो उसे महसूस हुआ कि उसका एक हाथ नहीं है, हड़बड़ी में वह अपना प्राइवेट पार्ट ढूंढने लगा। उसने मजाक में अपनी पत्नी से पूछा कि उसका प्राइवेट पार्ट तो सही है न।Bua Bhatija : बुआ का भतीजे के साथ चल रहा था रिलेशनशिप, फिर हो गया ये कांड!!