70th National Film Awards Winners List: इन सितारों को किया जाएगा नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित, देखें पूरी लिस्ट

70th National Film Awards Winners List: इन सितारों को किया जाएगा नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित, देखें पूरी लिस्ट

70th National Film Awards Winners List: आज 8 अक्टूबर को भारत की राजधानी दिल्ली में 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस खास मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विजेताओं को सम्मानित करेंगी।

विजेताओं की घोषणा 16 अगस्त को की गई थी। वहीं आज दिल्ली में विज्ञान भवन में आयोजित किए गए इस समारोह में कलाकारों को पुरस्कार दिया जाएगा।

बता दें कि यह आयोजन डीडी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम किया जाएगा। खास बात यह है कि आप इस वीडियो को एचडी में देख सकते हैं। इसका प्रसारण दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। इस खास मौके पर भारत के लगभग सभी भाषाओं के कलाकार एक्टर, फिल्ममेकर, डायरेक्टर समेत कई नामी हस्तियां शामिल होंगी।

इस सम्मान समारोह में अलग-अलग भाषाओं के कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा, लेकिन बात दें कि इसी समारोह में जानी मास्टर को भी बेस्ट कोरियोग्राफर के लिए अवॉर्ड मिलना था लेकिन पॉस्को एक्ट लगने के बाद उनसे यह निमंत्रण वापस ले लिया गया। और उनका यह सम्मान भी रद्द कर दिया गया। वहीं मिथुन चक्रवर्ती को भी इस समारोह में सम्मान दिया जाएगा। चलिए देखते हैं विनर्स लिस्ट।अपराध: दोस्ती, धमकी और ब्लैकमेलिंग का खेल…इस हाल में मिली कारोबारी की लाश, उलझी मौत की पहेली

70th National Film Awards Winners List: इन सितारों को किया जाएगा नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित, देखें पूरी लिस्ट

ये है विनर्स लिस्ट

1- बेस्ट फीचर फिल्म- अट्टम

2- बेस्ट एक्टर- ऋषभ शेट्टी (कांतारा)

3- बेस्ट एक्ट्रेस- नित्या मेनन और मानसी पारेख

4- बेस्ट डायरेक्टर- सूरज बड़जात्या

5- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- नीना गुप्ता

6- बेस्ट सोपोर्टिंग एक्टर- पवन मल्होत्रा

7- बेस्ट मनोरंजक फीचर फिल्म- कांतारा

8- बेस्ट तेलुगू फिल्म- कार्तिकेय 2

9- बेस्ट तमिल फिल्म- पोन्नियन सेल्वन 2

10- बेस्ट कन्नड़ फिल्म- केजीएफ चैप्टर 2

11-बेस्ट हिंदी फिल्म- गुलमोहर

12- बेस्ट मराठी फिल्म – वाल्वी

13- बेस्ट स्क्रीनप्ले- आनंद एकार्शी

14- बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- प्रीतम (ब्रह्मास्त्र)

15- बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- ए आर रहमान (पोन्नियन सेल्वन 1)

16- बेस्ट लिरिक्स- नौशाद सदर खान (फौजा)

17- बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर- अरिजीत सिंह (ब्रह्मास्त्र)

18- बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- बॉम्बे जयश्री (साउदी वेलक्का सीसी.255/2009)

19- बेस्ट स्पेशल इफेक्ट- (ब्रह्मास्त्र)

20- बेस्ट साउंड डिजाइन- (पोन्नियन सेलवन 1)

21- स्पेशल मेंशन- (मनोज बाजपेयी-गुलमोहर)