दुर्ग : दुर्ग में 6 साल की बच्ची से रेप की कोशिश के बाद हत्याकांड में परिजनों ने पुलिस के ऊपर ही कई आरोप लगा दिया है। आरोप लगने के बाद अब पुलिस का बयान सामने आया है। एसपी जितेंद्र शुक्ला का कहना है कि पुलिस ने अपनी विवेचना जारी रखी है, जिसमें एक आरोपी सोमेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इसी बीच जो भी संदिग्ध पकड़े गए थे उन्हें छोड़ा गया है। एसपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस थाना, संदिग्ध के घर और कार में तोड़फोड़ और आगजनी करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई हो रही है। पुलिस की तरफ से कार्रवाई चल रही है। पीड़ित परिवार से बातचीत करने का मौका नहीं मिल पाया है। हमारे पास आरोपी बनाने के प्रॉपर एविडेंस और आधार हैं। जबरदस्ती आरोप तय नहीं किए जाते, हमारे पास उसके तथ्य हैं और तथ्य के आधार पर ही हम बात कर रहे हैं।
फीस जमा नहीं कर पाने से दुखी छात्र ने किया सुसाइड
एसपी ने कहा कि घटना जो बच्ची के साथ हुई है, वह एक ही आरोपी ने किया है, हालाकि हमने 3 से 4 लोगों का डीएनए कराया है, हो सकता है इसमें कोई नया आरोपी और भी निकल सकता है। तो वहीं परिजनों के सीबीआई जांच पर जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि हमको भी कोई समस्या नहीं है लेकिन सीबीआई जांच हमारा काम नहीं है। सीबीआई जांच शासन के निर्देश पर होती है, लेकिन भरोसा रखें जांच सही होगी।
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के इतिहास में पहली बार, चीफ जस्टिस सिन्हा ने वर्चुअली की मामलों की सुनवाई
एसपी ने कह कि हमने यदि किसी को अरेस्ट किया है, तो उसके खिलाफ हमारे पास सबूत हैं और हम कोर्ट में उसे प्रमाणित भी कर देंगे। 70 से 80 प्रतिशत चांस है कि कोई अन्य आरोपी नहीं बनेगा। जबरदस्ती के आरोप कोर्ट में सिद्ध नहीं होते। हम कोर्ट में सारे सबूत पेश करेंगे ताकि दोषी को जल्द सजा मिले। गाड़ी में बॉडी मिलने पर बताया कि गाड़ी दो दिन से वहीं खड़ी थी। उसका AC भी बंद था, इसके सारे एविडेंस हमारे पास हैं।