बलौदाबाजार हिंसा मामले में 3 और आरोपी पकड़ाए, अब तक 176 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार

Balodabazar violence : 10 जून को हुई बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस ने शुक्रवार को 3 और आरोपियों को पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपियों में बलौदाबाजार का नितेश उर्फ निक्कू टंडन भी शामिल है, जिसे न्यायालय से न्यायालयीन प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार किया गया है । इसके साथ ही 2 अन्य आरोपियों में लिमतरा गांव का रहने वाले दुष्यंत टंडन उर्फ बिट्टू और खुर्सीपार भिलाई का रहने वाला संतोष भारती को भी पकड़ा गया है।

बता दें कि इस मामले में अब तक तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले कुल 176 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस की टीम इस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये सभी आरोपी गिरफ्तारी से बचने लगातार अपने ठिकाने बदल रहे थे।

बलौदाबाजार हिंसा मामले में 3 और आरोपी पकड़ाए, अब तक 176 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार

हत्या के केस में एक आरोपी पहले भी जा चुका है डीएसपी पकडे गए आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला गया तो एक आरोपी नितेश उर्फ निक्कू टंडन के उपर हत्या का मामला कोर्ट में चल रहा है। सालभर पूर्व गार्डन चौक के पास आयोजित शादी समारोह के दौरान डीजे में गाने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई मारपीट में एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। इसी बुजुर्ग की हत्या का भी आरोप गिरफ्तार आरोपी निक्कू टण्डन पर है। वही इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि आगजनी कांड के बाद फरार चल रहे तीन आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है।